छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अचानकमार टाइगर रिजर्व संघर्ष समिति ने की सौजन्य मुलाकात…
खुमरी और महुआ फूल की माला पहनाकर किया स्वागत
रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शाम यहां राज्य अतिथि गृह ‘पहुना‘ में अचानकमार टाइगर रिजर्व संघर्ष समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समिति ने मुख्यमंत्री साय को खुमरी और महुआ फूल की माला पहनाकर स्वागत किया।
मुलाकात करने वालों में लोचन यादव फरसाबहार, मधुलता पैकरा (जशपुर), श्री बेनीपुर गरियाबंद, श्रीमती कौशल्या चौहान बलौदाबाजार,राजेंद्र नेताम मोहला-मानपुर, अमरीका सिंह मनेन्द्रगढ़, तुलसी नेताम कोण्डागांव, सीमांचल मुंगेली अन्य लोग शामिल थे।