
रायपुर । इंद्रावती भवन नवा रायपुर में आज संचालनालय स्थानीय निधि संपरीक्षा के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ के राजगीत ‘‘अरपा पैरी के धार‘‘ का सामूहिक गायन किया। इनके बाद विभिन्न प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ी में कविता एवं गायन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व पर छत्तीसगढ़ी में प्रकाश डाला गया। संचालनालय स्थानीय निधि संपरीक्षा के संचालक श्री अनुराग पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर सभी को बधाई दी।




