पूरे असम में ले जाई जाएंगी तरुण गोगोई की अस्थियां, पिता की आखिरी इच्छा पूरी करेंगे गौरव गोगोई

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की अस्थियों को पहले तिताबोर विधानसभा क्षेत्र में ले जाया गया , जिसका उन्होंने चार कार्यकाल तक प्रतिनिधित्व किया गया, और फिर असम ( Assam ) के अन्य हिस्सों में ले जाया जाएगा. इस बात की जानकारी उनके बेटे गौरव गोगोई ने दी.
तरुण गोगोई का गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. गौरव गोगोई ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद रिपोटर्स से कहा कि अस्पताल में अपने अंतिम दिनों के दौरान, राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे गोगोई ने डॉक्टरों से कहा था कि वह तिताबोर और उसके बाद राज्य के अन्य हिस्सों का दौरा करना चाहते हैं, और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर लोगों को उन सपनों के बारे में बताना चाहते हैं जो उन्होंने देखे थे.
लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए राज्य भर की यात्रा करने की थी इच्छा
कलियाबोर से लोकसभा सदस्य गौरव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र और फिर राज्य भर की यात्रा करने की तीव्र इच्छा थी, जो बीमारी के कारण वह नहीं कर पाए. दिवंगत नेता के परिवार ने उनकी अस्थियों को तिताबोर और फिर ब्रह्मपुत्र और बराक घाटियों, अपर और लोअर असम तथा नॉर्थ बैंक ले जाकर उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने का फैसला किया है. गौरव ने राज्य के लोगों को उनके पिता पर अपना प्यार बरसाने और इतनी बड़ी संख्या में आकर श्रद्धांजलि के लिए धन्यवाद दिया.
कोविड-19 से संक्रमित हुए थे और इलाज के बाद ठीक हो गए थे
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 23 नवंबर को निधन हो गया. वो पिछले दिनों वह कोविड-19 ( Covid 19 ) से संक्रमित हुए थे और इलाज के बाद ठीक हो गए थे . लेकिन स्वास्थय खराब होने की वजह से उनका निधन हो गया. गोगोई 84 साल के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी डॉली, बेटी चंद्रिमा और बेटा गौरव हैं. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने बताया कि 2 गोगोई ने गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शाम पांच बजकर 34 मिनट पर अंतिम सांस ली थी.




