छत्तीसगढ़

गढत हे नवा छत्तीसगढ़-प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में

जांजगीर-चाम्पा – समय पर उपस्थिति और प्रकरणों पर कार्यवाही ही समस्या का है समाधान -कलेक्टर

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज राजस्व विभाग के कार्यों की लंबी समीक्षा की। उन्होंने जिले में राजस्व अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आपका व्यवहार और कार्य कुशलता ही आपकी उपलब्धि है। आप मुख्यालय में उपस्थित होकर प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा करें। प्रकरणों पर कायर्वाही करें।

कोरिया : जिला प्रशासन की पहल पर आश्रम छात्रावासों में बच्चों के लिए लगातार जारी हेल्थ शिविर

कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पहल पर जिले के आश्रम छात्रावासों में रह रहे बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिरायु टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे जिले के सभी 112 आश्रम छात्रावासों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है, साथ ही जरूरतमंद बच्चों को इलाज केलिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है।

नारायणपुर : आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने कन्या शिक्षा परिसर गरांजी में किया पौधारोपण

आजादी का अमृत महोत्सव 2022 अभियान के अनुपालन में आज जिला मुख्यालय के समीप संचालित आदर्श कन्या शिक्षा परिसर गरांजी में सिंह सेनानी 45वीं वाहिनी भानु प्रताप सिंह व शिक्षा परिसर के बच्चों ने पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आदर्श कन्या शिक्षा परिसर के प्रभारी प्राचार्य रामलाल देवांगन व समस्त शिक्षकगण, लाल मोहम्मद उप सेनानी सुरेश कुमार सहायक सेनानी (दूरसंचार) व सामरिक मुख्यालय में तैनात अधिनस्थ अधिकारियों सहित बल के 50 पदाधिकारियों की ओर से वृक्षारोपण किया गया।

बलौदाबाजार : अधिवाषिर्की पूर्ण करने पर लीड बैक अधिकारी एम एम प्रसाद को कलेक्टर ने दी बधाई

जिला प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य अग्रणी बैंक प्रबंधक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने 30 जुलाई 2022 को अधिवाषिर्की पूर्ण कर बैंक से सेवा निवृत हुए। इस मौके कलेक्टर रजत बंसल ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनके कार्यो के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण भी उपस्थित रहे है।

जशपुरनगर : आबकारी विभाग की कार्यवाही, 1.600 किलोग्राम गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सचिव सह आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ की ओर से मादक पदार्थों के विक्रय, परिवहन, धारण पर नियंत्रण के लिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

जशपुरनगर : राज्य में 31 लाख 38 हजार हेक्टेयर में हो चुकी खरीफ फसलों की बुआई

राज्य में खरीफ फसलों की 31 लाख 37 हजार 860 हेक्टेयर बुआई हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 65 प्रतिशत है। अब तक खरीफ फसलों के तहत सर्वाधिक 21 लाख 64 हजार 710 हेक्टेयर में धान की बोता बोनी हुई है

जबकि 44 हजार 530 हेक्टेयर में धान की रोपाई हो चुकी है।

जशपुरनगर : राज्य में खाद-बीज और औषधियों की गुणवत्ता की जांच अभियान जारी

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देशानुसार खाद-बीज व पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की जांच का अभियान राज्य के सभी जिलों में जारी है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है।

धमतरी : फसल बीमा संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए किसान शिकायत निवारण पोर्टल किया गया शुरू प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए भारत सरकार की ओर से 21 जुलाई को किसान शिकायत निवारण पोर्टल शुरू किया गया है। उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि किसान बंधु टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर किसान शिकायत निवारण पोर्टल में फसल बीमा संबंधी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अम्बिकापुर : महोत्सव में भविष्य के लिए बिजली बचा कर रखने पर हुई बात

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य /2047 के थीम पर शनिवार को राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। एनटीपीसी, सीएसपीडीसीएल व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने की।

बीजापुर : ​​​​​​​कर्तव्य पर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम तामोड़ी के प्रभारी अधीक्षक मोतीराम कड़ती को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के कारण कक्षा दूसरी के छात्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर कटारा आश्रम पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों से मिले और इस दु:ख की घड़ी में परिजनों को सात्वनां दिया।

दुर्ग : चन्दूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय व संबंध चिकित्सालय में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 1 अगस्त से

चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व संबद्ध चिकित्सालय, दुर्ग में आगामी 1 अगस्त को एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मधुमेह (डाइबिटीज) व उच्च रक्तचाप   (ब्लडप्रेशर) की जांच की जाएगी, जिसमें पुराने मरीजों की जॉच के अलावा नये मरीजों को शुरूवाती लक्षणों के साथ ही खोजा जा सकेगा, जिससे मरीज इन रोगों की विभीषिका से बच सकें।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!