देश /विदेश

बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग, बंगाल में ज्यादा से ज्यादा सभाएं करें मोदी, अमित शाह और योगी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के फीडबैक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का सीधा कहना है कि बंगाल की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनना चाहती है, इसलिए उनके कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएं. हो सके तो हर जिले में पीएम मोदी की एक सभा का आयोजन किया जाए. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को लोग सबसे ज्यादा सुनना चाहते हैं. ये बातें बीजेपी के पांच ऑब्जर्वरों के फीडबैक कार्यक्रम में निकलकर सामने आई है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के मन मे क्या है, इस बात का पता लगाने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले हफ्ते बंगाल के पांच सेक्टरों के लिए पांच केंद्रीय पदाधिकारियों की टीम भेजी थी. जो बंगाल के बूथ स्तर से लेकर राज्य के पदाधिकारियों से वन टू वन बात की.

बीजेपी ने लिया कार्यकर्ताओं का फीडबैक

इस दौरान पार्टी के कामकाज से लेकर बीजेपी को चुनाव में क्या करना चाहिए, इस पर फीडबैक लिया. फीडबैक में कई रोचक बात निकलकर सामने आई. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनको लेकर उत्साह है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा उनके कार्यक्रम लगाए जाएं. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर जोर दिया जाए.

फीडबैक के दौरान एक और बात निकलकर सामने आई है. कार्यकर्ताओं में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं को लेकर असुरक्षा और आशंका है. कार्यकर्ताओं में इस बात का डर है कि कहीं दूसरे दल से आने वाले नेताओं की वजह से पार्टी में उनका कद अथवा अहमियत न कम हो जाये.

2019 में बीजेपी ने जीती थीं 18 लोकसभा सीटें

केंद्रीय पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद उसकी रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष को सौप दी है. दरअसल बीजेपी चाहती है कि 2019 में जिस तरह पार्टी को 18 लोकसभा सीटें मिली है उस जीत के सिलसिले को जारी रखा जाए. और विधानसभा में मिशन 200 के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!