देश /विदेश

Covid-19 : देश में 70 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, फिर भी राहत की है खबर

देश में पिछले 24 घंटे में 74,383 नए मामले सामने आए

भारत में रिकवरी रेट अब 86 फीसदी के पार पहुंच गया

देश में 70,53,806 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन राहत की खबर यह है कि रिकवरी रेट अब 86 फीसदी के पार पहुंच गया है। रविवार को 74,383 नए मामले सामने आए। कोरोना से 918 मौतों के साथ रविवार को कुल आंकड़े 70,53,806 हो गए।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, दर्ज किए गए कुल मामलों में 8,67,496 सक्रिय मामले हैं, इनमें 60,77,976 ठीक हो चुके हैं और 1,08,334 लोग महामारी के शिकार हुए हैं।

महाराष्ट्र कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, यहां कुल 15,17,434 मामले सामने आए हैं, जिसमें 40,040 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है। सक्रिय मामलों में 12.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं रिकवरी दर 86.17 है और मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को एक ही दिन में 10,78,544 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनके साथ कुल सैंपल जांच की संख्या अब तक 8,68,77,242 हो चुकी है।

दुनिया में कोरोना के मामले 3.7 करोड़ के पार

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.7 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि घातक संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,071,400 हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 37,087,467 हो गई, वहीं मृत्यु दर बढ़कर 1,071,399 हो गई थी।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के 7,711,079 मामले और उससे 214,337 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं मामलों की द़ष्टि से भारत 6,979,423 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर आता है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 107,416 हो गई।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (5,055,888), रूस (1,278,245), कोलम्बिया (902,747), अर्जेंटीना (883,882), स्पेन (861,112), पेरू (843,355), मेक्सिको (815,147), फ्रांस (732,434), दक्षिण अफ्रीका (690,896), ब्रिटेन (593,565), ईरान (496,253), चिली (479,595), इराक (400,124), बांग्लादेश (377,073), और इटली (349,494) हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!