तरूण गोगोई की हालत बेहद नाजुक, CM सर्बानंद सोनोवाल ने कहा- वह मेरे लिए पिता समान
नई दिल्ली। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति सोमवार की सुबह और बिगड़ गई। उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ‘बेहद, बेहद नाजुक’ है। गोगोई की हालत बिगड़ने के कारण राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज अपने डिब्रूगढ़ में प्रोग्राम अधूरे छोड़ गुवाहाटी लौटे हैं। सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा कि गोगोई उनके लिए पिता समान हैं।
गोगोई मेरे लिए पिता समान- CM सोनोवाल
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व सीएम सम्मानित तरुण गोगोई दा की तबीयत बिगड़ने के कारण मैंने डिब्रूगढ़ के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उनके परिवार के साथ रहने के लिए गुवाहाटी लौट रहा हूं।’ सोनोवाल ने कहा कि वह हमेशा मेरे लिए पिता के समान रहे हैं। मैं लाखों लोगों के साथ उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
Flying back to Guwahati from Dibrugarh after cancelling my programmes midway to be on the side of respected Tarun Gogoi da & his family as the former CM's health deteriorates. He has always been a father figure to me. I join millions in praying for his recovery. @GauravGogoiAsm
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) November 23, 2020
तरूण गोगोई की हालत बेहद नाजुक
गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है। गौरतलब है कि 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘श्रीमान (गोगोई) की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद, बेहद नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं।’
Today we've evaluated him. He's very very critical. We'd planned for a dialysis procedure but won't do it today. His condition has deteriorated from what it was yesterday: Abhijeet Sharma, Superintendent, Gauhati Medical College & Hospital, on ex- Assam CM Tarun Gogoi's condition pic.twitter.com/aQBBmRLM1B
— ANI (@ANI) November 23, 2020
गोगोई के अंगों ने काम करना किया बंद
गोगोई के बेटे के साथ जीएमसीएच में मौजूद असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं चिंताजनक है। वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं। अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है।’ सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाए जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है।
He (former Assam CM Tarun Gogoi) has been undergoing treatment at GMCH after he infected #COVID19. Post COVID-19 he developed many complications. His condition has deteriorated today. As per the doctor, he is very very critical: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/ZOI09gvBNt
— ANI (@ANI) November 23, 2020
सीएम ने दिए ये निर्देश
मंत्री ने कहा कि गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डाय लिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है। ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्व मुख्यमंत्री को हरसंभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
25 अगस्त को हुए थे कोरोना संक्रमित
गोगोई की देख भाल कर रहे डॉक्टरों की टीम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लगातार संपर्क में हैं। विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।