देश /विदेश

तरूण गोगोई की हालत बेहद नाजुक, CM सर्बानंद सोनोवाल ने कहा- वह मेरे लिए पिता समान

नई दिल्ली। असम  के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई  की स्वास्थ्य स्थिति सोमवार की सुबह और बिगड़ गई। उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत ‘बेहद, बेहद नाजुक’ है। गोगोई की हालत बिगड़ने के कारण राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल  आज अपने डिब्रूगढ़  में प्रोग्राम अधूरे छोड़ गुवाहाटी  लौटे हैं। सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा कि गोगोई उनके लिए पिता समान हैं।

गोगोई मेरे लिए पिता समान- CM सोनोवाल
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व सीएम सम्मानित तरुण गोगोई दा की तबीयत बिगड़ने के कारण मैंने डिब्रूगढ़ के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और उनके परिवार के साथ रहने के लिए गुवाहाटी लौट रहा हूं।’ सोनोवाल ने कहा कि वह हमेशा मेरे लिए पिता के समान रहे हैं। मैं लाखों लोगों के साथ उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

तरूण गोगोई की हालत बेहद नाजुक
गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है। गौरतलब है कि 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में चल रहा है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘श्रीमान (गोगोई) की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद, बेहद नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं।’

गोगोई के अंगों ने काम करना किया बंद
गोगोई के बेटे के साथ जीएमसीएच में मौजूद असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री की स्थिति बहुत नाजुक एवं चिंताजनक है। वह पूरी तरह जीवन रक्षक उपकरण पर हैं हालांकि, डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं। अब उनकी स्थिति में सुधार के लिये ईश्वर का आशीर्वाद और लोगों की प्रार्थना आवश्यक है।’ सरमा ने कहा कि गोगोई के अंगों ने काम करना बंद कर दिया है, दिमाग को कुछ संकेत मिल रहे हैं, आंखें चल रही हैं और पेसमेकर लगाए जाने के बाद उनका दिल काम कर रहा है और इसके अलावा कोई अंग काम नहीं कर रहा है।

सीएम ने दिए ये निर्देश
मंत्री ने कहा कि गोगोई का रविवार को छह घंटे तक डाय लिसिस हुआ था और यह दोबारा विषाक्त चीजों से भर गया है। ऐसी हालत नहीं है कि डायलिसिस दोबारा किया जाए। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्व मुख्यमंत्री को हरसंभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

25 अगस्त को हुए थे कोरोना संक्रमित
गोगोई की देख भाल कर रहे डॉक्टरों की टीम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लगातार संपर्क में हैं। विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के बाद गोगोई को वेंटिलेटर पर रखा गया था। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था। गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!