वेदांता की ट्रेलर ने सोहित सिदार को घसीटा …युवक की हालत नाजुक…
ट्रेलर ने दुर्घटना कर सोहित सिदार को घसीटा …युवक की हालत नाजुक …
कुनकुनी वेदांता साइडिंग पहुंचे ट्रेलर के पीछे युवक को फसा हुआ घसीटते देख लोगो के होश उड़ गए
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 49 कुनकुनी के पास आज रात लगभग 08 बजे उस समय ग्रामीणो में उहापोह की स्थिति निर्मित हो गयी जब वेदांता कोल साइडिंग कुनकुनी की एक ट्रेलर सपनाईपाली (सक्ती) निवासी सोहित सिदार पिता कन्हैया लाल सिदार को एक्सीडेंट कर, दुर्घटना ग्रस्त हो युवक उसकी गाड़ी में फस कर घसीटते जा रहा है।
,उक्त दुर्घटना कारित ट्रेलर सी जी 13ए के 4868
जब कुनकुनी पहुंची तो वहाँ के ग्रामीणो ने देखा कि कोई आदमी ट्रेलर के पीछे एक युवक घसीटते आ रहा है जिसकी हालात देखने से स्पष्ट हो रहा था कि उक्त युवक को दुर्घटना कर ट्रेलर कुछ दूरी तक घसीटते लाया था, सोहित सिदार को घसीटते हुए ट्रेलर कुनकुनी साइडिंग पहुँचा तब तक युवक की हालत काफी चिंता जनक हो चुका था ,
जब स्थानीय लोगो के सहायता से खरसिया पुलिस और 112की टीम ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देकर रायगढ़ रिफर कर दिया है,
खरसिया पुलिस जांच में जुट गया आखिर दुर्घटना कहाँ और किन परिस्थितियों में हुआ…
समाचार लिखे जाने तक सोहित सिदार पिता कन्हैया लाल सपनाईपाली जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा था,प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक की हालत काफी गंभीर एवं चिंताजनक बताया जा रहा है।
साइडिंग के जिम्मेदारों का पक्ष जानने के लिए कि आखिर दुर्घटना कैसे हुआ? मोबाइल पर रिंग जाता रहा उठाना मुनासिब न समझे या कुछ और ओ जाने…?
लोगों में आक्रोश साइडिंग में कोई घटना दुर्घटना जब हो जाए तो हास्पिटल घायल को उपचार हेतु भेजने के लिए एक एम्बुलेंस तक उपलब्ध नही रहता जो चिंता की बात…