बेखौफ़ है खरसिया पुलिस …

बेखौफ़ है खरसिया पुलिस, चालान के खौफ से कुत्ते को भी पहना दिया हेलमेट, जानें वायरल हुई फोटो तो क्या बोले लोग

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद अलग अलग राज्यों में सड़क नियमों का पालन न करने पर भारी चालान काटा जा रहा है। कई लोग इससे डर कर सख्ती से नियमों का पालन करने लगे हैं तो कई इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चलाने लगे।

ऐसे में कुछ वीडियो भी सामने आए जिसमें किसी को हेलमेट के ऊपर लाइसेंस चिपकाए देखा गया तो कोई बार बार कागज दिखाने के चलते गाड़ी के आगे गाड़ी के कागज चिपकाए दिखा।
वहीं खरसिया पुलिस बेखौफ़ है कानाफूसी हो रहा नगर में एक नहीं दो नहीं तीन सवारी वगैर हेलमेट के कानून को ठेंगा दिखा ….. इसी कड़ी में एक और मजेदार तस्वीर सामने आई है।
दूसरे ओर इस तस्वीर में एक शख्स का पालतु कुत्ता बाइक पर उसके पीछे की सीट पर बैठकर जा रहा है लेकिन अजीब बात ये है कि कु्त्ते ने मालिक की ही तरह हेलमेट पहना हुआ है।
अब इस तस्वीर को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। कोई कह रहा है कि कानून की सख्ती देखिए कुत्ते भी चालान से डरे हुए हैं। वहीं किसी और ने कहा कि ये लोगों का पालतु जानवर के ले प्यार ही है कि उसकी भी सड़क पर उसी तरह रक्षा कर रहे हैं जैसे खुद की करते हैं। हालांकि कई लोग इस ट्रेफिक पुलिस का जागरुकता कैंपेन भी बता रहे हैं।
साभार- लाईव हिन्दूस्तान




