जल जीवन मिशन के शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुके कार्यों को पंचायतों को हैण्डओवर करने की बनाये कार्ययोजना-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा
कलेक्टर सिन्हा ने जल जीवन मिशन कार्यों के अद्यतन प्रगति की ली समीक्षा
रायगढ़।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य वर्ष 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराना है। उन्होंने घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय के कार्यो में तेजी लाने के साथ ही कार्य की गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निविदा कार्य में जानकारी लेते हुए टेंडर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन गांवों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है वहां पंचायतों को हैण्डओवर करने की कार्ययोजना बनायी जाए। इस दौरान सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ी रही।
ईई पीएचई परीक्षित चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला रायगढ़ एवं जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सारंगढ़ एवं बरमकेला के 1849 योजनाओं पर 3 लाख 11 हजार 122 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें 3 लाख 6 हजार 263 पर कार्यादेश जारी किया जा चुका है। जल जीवन मिशन अंतर्गत 28 अगस्त 2023 की स्थिति में घरेलू नल कनेक्शन की संख्या जिला रायगढ़ में 01 लाख 29 हजार 973 तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड सारंगढ़ एवं बरमकेला के 44 हजार 371 है। इसी प्रकार 386 ग्रामों के लिए 6 समूह जल प्रदाय योजना प्रस्तावित की गई है। जिसमें रायगढ़ के 4 एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 2 योजना शामिल है। इस दौरान उन्होंने सोलर पम्प हेतु जारी राशि में किए गए कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि 427 योजनाओं में 662 सोलर पम्प की संख्या है तथा क्रेडा द्वारा 327 कार्य पूर्ण कर लिए गए है एवं 177 प्रगतिरत है।
उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति पर चर्चा एवं अनुमोदन के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 53 सोलर पंप योजना, 118 सिंगल विलेज योजना तथा 5 रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना इस तरह कुल 155 प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु चर्चा एवं अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है। उचित दर पर प्राप्त निविदाओं की स्वीकृति एवं कार्यादेश की अनुमति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत रायगढ़ जिले के विकासखण्ड रायगढ़, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ के 40 क्वालिफाई निविदाओं के दर खोले गये है। इसी प्रकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड सारंगढ़ एवं बरमकेला विकासखण्ड के 22 क्वालीफाई निविदाओं के दर खोले गये है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, डीएफओ सुश्री स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, ईई कार्यपालन अभियंता परीक्षित चौधरी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन एस.के.गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।