दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट से फटकार, पूछा – कोरोना से मरने वालों के परिजनों को क्या जवाब दोगे?

कोरोना पर लपरवाही को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर दिल्ली सरकार की फटकार लगाई. दिल्ली हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर दिल्ली सरकार की तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते गए रहे और आपकी तरफ से नियमों में ढील जारी रही.
कोर्ट ने पूछा कि शादियों में शिरकत करने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए अब तक इंतजार क्यों किया गया? कोर्ट ने कहा, ‘शादियों में लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए आपने 18 दिनों तक इंतजार क्यों किया? इस दौरान कोरोना की वजह से कितने लोगों की मौत हुई?’
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कोरोना से मरने वालों के परिजनों को क्या जवाब दोगे? कोर्ट ने कहा, ‘हर रोज मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. रोज कोई न कोई अपने किसी करीबी या परिजन को खो रहा है, उन्हें क्या जवाब देंगे?’




