देश /विदेश

जम्मू में पाकिस्तान के 4 आतंकी ढेर, ट्रक में गोला-बारूद लेकर श्रीनगर जा रहे थे, 2 घंटे से ज्यादा फायरिंग

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी मारे गए हैं। चारों आतंकी पाकिस्तान के थे और ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों ने नगरोटा स्थित बन टोल प्लाजा पर उन्हें रोका और सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में ट्रक को ही उड़ा दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई, जो 7 बजे के बाद तक रुक-रुककर होती रही। जम्मू पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने नगरोटा इलाके में बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। वे एक वाहन में छिपे हुए थे। इस ट्रक में विस्फोटकों के अलावा अनाज की बोरियां भी थीं। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने चारों आतंकवादियों को मार गिराया है। ब्लास्ट में आतंकियों की एके-47 राइफलें जल गईं। इससे पहले आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस साल जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यह दूसरा एनकाउंटर है। सुरक्षाबलों ने 31 जनवरी को 3 आतंकियों को मार गिराया था। वे भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छिपे हुए थे।

दिल्ली में जैश के दो आतंकी पकड़े गए थे
दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। ये जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। वॉट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान से बात होती थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!