जशपुरः पी.डी.एस. दुकान से चावल, शक्कर, नमक की हेरा-फेरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जशपुर। दिनांक 23.06.2022 को ग्राम फूलझर में अनुविभागीय अधिकारी बगीचा द्वारा पी.डी.एस. चावल की हेरा-फेरी कर ट्रैक्टर से परिवहन किये जाने की सूचना देने पर मौके पर जाकर पाया गया कि सोल्ड ट्रैक्टर वाहन मालिक राजू एक्का के साथ वाहन चालक पारसनाथ राम के साथ राशन दुकान का कर्मचारी लोकनाथ राम को 13 प्लास्टिक बोरा में चावल कुल 684 किलोग्राम तथा 08 अन्य बोरी में कुल 400 किलोग्राम व एक बोरा में 50 किलो नमक कुल कीमती रू. 42670 रू. मिला।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रकरण के सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपीगण 1-देवंती भगत उम्र 27 साल निवासी गुरगुरी, 2-उपनंद यादव उम्र 51 साल निवासी दीवान हर्राडीपा, 3-राजू एक्का उम्र 36 साल, 4-लोकनाथ भगत उम्र 27 साल, 5-पारसनाथ भगत उम्र 35 साल सभी निवासी गुरगुरी थाना सन्ना को दिनांक 12.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक भरतलाल साहू, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, आर.क्र. 574 सुरेश राम एवं अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रहा।



