अगस्ता वेस्टलैंड डील: आरोपी ने लिया कमलनाथ के बेटे, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम- रिपोर्ट
अगस्ता वेस्टलैंड डील में आरोपी राजीव सक्सेना ने पूछताछ में कई बड़े कांग्रेस नेताओं के नामों का जिक्र किया है. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के अलावा उनके बेटे बकुल नाथ का भी नाम है. हालांकि कमलनाथ ने अपनी सफाई में कहा है कि उनके बेटे का इससे कोई लेना देना नहीं है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी राजीव सक्सेना ने सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का भी जिक्र किया है.
जमानत पर चल रहे राजीव सक्सेना चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इस मामले में मुख्य आरोपी हैं. उन्हें जनवरी 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित करवाकर भारत लाया गया था. ईडी ने उनकी 385 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था और इसके बाद पूछताछ की.
बातचीत में ‘एपी’ का जिक्र
इंडियन एक्सप्रेस के पास राजीव सक्सेना के 1000 पेज का बयान है जो उन्होंने ईडी के सामने दिए है. सक्सेना ने ईडी को बताया कि आरोपी डिफेंस डीलर सुशेन मोहन गुप्ता की कंपनी इंटर्सटेलर टेक्नॉलजीज के जरिए अगस्ता वेस्टलैंड से अवैध धन आया है. इस कंपनी को गौतम खेतान सुशेन मोहन गुप्ता के जरिए चलाते हैं. प्रवर्तन निदेशालय सुषेण मोहन गुप्ता और गौतम खेतान दोनों को गिरफ्तार कर चुका है और दोनों जमानत पर हैं.
सक्सेना के अनुसार सुषेण मोहन गुप्ता और गौतम खेतान बातचीत में घोटाले का लाभ लेने वाले राजनीतिज्ञों में ‘एपी’ का नाम लेते थे. सक्सेना के अनुसार ‘एपी’ का इस्तेमाल अहमद पटेल के लिए किया जाता था. इसके अलावा उन्होंने सत्ता में अपनी पहुंच को दिखाने के लिए तत्काल राजनीति के बड़े लोगों का नाम लिया. उन्होंने कई बार सलमान खुर्शीद और कमल चाचा का जिक्र किया जो कि मेरे हिसाब से कमलनाथ के लिए था.
खुर्शीद ने आरोपों को नकारा
कमलनाथ ने इस मामले में कहा कि भतीजे रतुल पुरी की कंपनियों और लेनदेन से उनका कोई ताल्लुक नहीं है. मेरा बेटा बकुलनाथ दुबई का एनआरआई है. उसने कहा कि इस कंपनी के बारे में कुछ नहीं जानता. ऐसे कोई दस्तावेज नहीं हैं जो उसके साथ कनेक्शन की पुष्टि करते हों. कोई भी एक ऑफशोर अकाउंट खोलकर किसी भी बेनिफिशरी ओनर का नाम डाल सकता है.
वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि अगस्ता वेस्टलैंड की जांच में उनके नाम का इस्तेमाल किया गया. सुशेन मोहन के बेटे देव मोहन हमारे दोस्त हैं और मैं उनका शुभचिंतक हूं. जितना मैं जानता हूं मुझे नहीं लगता है कि उनका रतुल पुरी या राजीव सक्सेना के साथ कोई संबंध है.