Google के CEO सुंदर पिचाई को मिली क्लीन चिट, पुलिस अब नहीं करेगी पूछताछ

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन बाद में शिकायतकर्ता के पास उनके खिलाफ साक्ष्य न होने के कारण उन्हें इस मुकदमे से अलग कर दिया गया है। सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अब वाराणसी पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। अब उनसे पुलिस कोई पुछताछ नही करेगी। इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने थाने में उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धमकी और आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने पिछले हफ्ते Google के सीईओ सुंदर पिचाई और 17 अन्य लोगों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम किया था, लेकिन बाद में तकनीकी दिग्गज अधिकारियों के नाम हटा दिए। एफआईआर एक स्थानीय निवासी की शिकायत के बाद दर्ज की गई, जिसने दावा किया कि वीडियो पर आपत्ति जताए जाने के बाद उसको मोबाइल फोन पर 8500 से अधिक धमकी भरे कॉल आए।




