


राठी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब आदरणीय चेयरमैन नवीन जिंदल को हार्दिक धन्यवाद देते हैं कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप केवल आज के ऐतिहासिक दिन ही नहीं वरन साल के सभी 365 दिनों में हम पूरे सम्मान के साथ अपने राष्ट्रीय ध्वज को फहरा सकते हैं। राठी ने स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का वातावरण प्रदान करना है।अगर सभी स्वस्थ्य एवं सुरक्षित रहेंगे तो उत्पादन स्वतः ही होगा।नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्तिकर आसपास के ग्रामों का विकास एवं जीवनस्तर उठाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
नलवा स्थित ओपी जिंदल स्कूल जो कि अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए जाना पहचाना नाम बन चुका है के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक उपलब्धियां हासिल कर ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल का नाम रोशन किया है तत्पश्चात नलवा स्टील एवं पावर लिमिटेड के उत्कृष्ट कर्मचारियों को ‘जेम ऑफ एनएसपीएल” और “एक्सिक्यूटिव ऑफ एनएसपीएल” के प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य परेड प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मियों को प्रशस्तिपत्र एवं पुरुस्कार से डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एसएस राठी जी द्वारा सम्मानित किया गया। नलवा परिवार के हजारों की संख्यां में कर्मचारी, श्रमिकगण एवं उनके परिवार के सदस्य ,सुरक्षा विभाग के कर्मचारी, ओपीजिन्दल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्राओं द्वारा लगातार बारिश में भी कतारबद्ध होकर नलवा योगा सेंटर से विशाल तिरंगा यात्रा की शुरुआत की जिसमें पूरे रास्ते राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए नलवा कॉलोनी भ्रमण करते हुए ओपी जिन्दल स्कूल प्रांगण में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर एवं प्लांट हेड एस एस राठीने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तिरंगा यात्रा के दौरान संयत्र से लेकर ओपी जिन्दल स्कूल के सड़कों तक अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। तिरंगा यात्रा में शामिल नलवा परिवार के सभी सदस्य एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे थे।आजादी के इस अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में संयत्र में मिष्ठान्न वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।



