देश /विदेश
भारत में बीते 24 घंटों में सिर्फ 38,074 नए मामले, रिकवरी रेट भी बढ़ा
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 38,074 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 448 लोगों की मौत हुई है। एक समय भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन 90 हजार तक पहुंच गई थी। लेकिन सरकार की कोरोना के खिलाफ जारी जंग का ही ये परिणाम है कि यह आंकड़ा 40 हजार से भी नीचे पहुंच गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय केस भी लगातार कम हो रहे हैं, जो इस समय सिर्फ 5,05,265 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 42,033 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। अब तक भारत में 79,59,406 लोग कोरोना वायरस को हरा चुके हैं। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक 10 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की जांच हो चुकी है।