एनटीपीसी कर्मी से 3 लाख की ठगी खुद को एमआर बताकर ठगराज ने लगाया चूना
डेढ़ साल बाद आया होश, की थाने में शिकायत
रायगढ़- थाना पुसौर अन्तर्गत झिलंगीटार में रहने वाला माधव कुमार साव पिता भगतराम साव उम्र 24 साल 10 सितंबर को थाना पुसौर में आवेदन देकर नौकरी लगाने के नाम पर रणविजय सिंह नामक शख्स द्वारा 3 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया है।
पीड़ित माधव साव ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एनटीपीसी लारा में कम्प्युटर आपरेटर के पद पर प्राईवेट जॉब कर रहा है। वर्ष 2018 में अपने ईलाज के लिये जिला अस्पताल रायगढ गया हुआ था। इसी दौरान इसकी मुलाकात रणविजय सिंह नाम के व्यक्ति से हुई जो अपने आपको सरकारी अस्पताल में एमआर का जॉब करना बताया। रणविजय बातचीत में माधव को 3 लाख रूपये में अच्छी नौकरी लगा देना बताया और उसके घर का पता, मोबाइल नम्बर पूछ लिया। इसके बाद रणविजय सिंह, माधव को भरोसे में लेने दो-तीन बार उससे मिलने उसके घर झिलंगीटार चला गया। माधव उस पर विश्वास कर 30 दिसंबर 2019 को 01 लाख 50 हजार रूपए अपने बडे पापाजी के सामने रणविजय को दिया और बाकी के 01 लाख 50 हजार अगस्त 2020 को रायगढ़ में दिया। रणविजय सिंह से माधव की बातचीत मोबाइल पर होती थी। बाद में पता चला कि रणविजय सिंह रायपुर का रहने वाला है। रुपए देने के बाद नौकरी नहीं लगता देख ठगी महसूस कर माधव द्वारा 10 सितंबर को थाना पुसौर में आवेदन दिया गया। पुसौर पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 420 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।