Uncategorised

तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये देना शासन की संवेदनशील पहल

पालीघाट में जनसंपर्क छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित

रायगढ़ – शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत तेन्दूपत्ता संग्रहण में पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया जिसकी 50 वर्ष से अधिक आयु नहीं होने की स्थिति में उसकी सामान्य मृत्यु पर नामांकित व्यक्ति अथवा उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये की अनुदान सहायता राशि देना शासन की संवेदनशील पहल है। उक्त बातें आज छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आये गौरबहरी के राजीम लाल सिदार ने कही। उन्होंने इस योजना के लिये शासन को अपना आभार जताया है।

तमनार विकासखण्ड के ग्राम-पालीघाट के साप्ताहिक बाजार में आज जनसंपर्क विभाग रायगढ़ द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विकासखण्डवार प्रतिदिन ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं जानकारी मिल रही है।
जोबरो श्री अंकित गुप्ता छायाचित्र प्रदर्शनी देखने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी एक अच्छा माध्यम है लोगों के लिये शासन की योजनाओं को जानने के लिये। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पहले दूरस्थ अंचलों के ज्यादातर मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते थे। शासन अब मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के जरिये घर के आसपास ही बीमारियों के इलाज व जांच सुविधा मुहैय्या करा रही है।

जोबरो की मालती राठिया ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के लिये शासन को धन्यवाद देते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की एनीमिया पीडि़त महिलाओं के जीवन में इस योजना से बदलाव आ रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दिये पौष्टिक भोजन और हरी सब्जियों की वजह से उनकी सेहत पहले से बेहतर हुई है।

प्रदर्शनी में लोगों ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, राजीव युवा मितान क्लब, डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, गढ़ कलेवा, शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से जाना। इस मौके पर शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल, उन्नति का हर्ष, आरंभ, जन-गण-मन की विजय गाथा मनरेगा, न्याय विरासत और विस्तार सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित ब्रोशर एवं किसान गाईड का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में पालीघाट सहित आसपास गांवों के ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित रहे।

रमेश कुमार राठिया, फलवन्त सिंह ग्राम, करम साय ग्राम, नानदाऊ राठिया, तरुण कटवार, दीपक राठिया, सीताराम निषाद, शनिराव सिदार, अनिता राठिया, सुनीता राठिया, पार्वती वैष्णव सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामवासी शामिल हुये।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!