बारिश न होने से फसलें प्रभावित, किसानों की बढ़ी चिंता…

बारिश नहीं होने से बढ़ी किसानों की चिंता, 19 से बारिश के आसार
विकासखंड खरसिया अंतर्गत जिला रायगढ़ में बारिश के लिए किसान आसमान ताक रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही हैं। आसमान पर छाने वाले काले बादलों को देखकर किसान खुश हो जाते हैं कि अब बारिश होगी, लेकिन बादल भी दगाबाजी कर रहें हैं और बिन बरसे ही लौट जाते हैं। ऐसे में खरीफ की फसल के उत्पादन प्रभावित होने की संभावना बढ़ती जा रही है।

इस वर्ष मानसून के सक्रिय होने के बावजूद अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिस कारण एक ओर लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे है। वहीं दूसरी ओर बारिश नहीं होने से किसान मायूस हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी जिले में बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इतना ही नहीं पूरे जुलाई माह में भी लोगों को बारिश के लिए तरसना पड़ेगा। इस दौरान तापमान के साथ उमस लोगों को परेशान करने वाली है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून के सक्रिय होने के बावजूद लो प्रेशर नहीं बन रहा है। जिसके कारण टर्फ लाइन नहीं बन रही है। यही वजह है कि आसमान में बादल छाए रहने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार 19 जुलाई से अच्छी बारिश की संभावना है। इसके पूर्व हल्की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है। केवीके की मौसम वैज्ञानिक जुबली साहू ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने के बावजूद जून में भी अच्छी बारिश नहीं हुई थी। वर्तमान में बारिश कराने वाले सभी कारक निष्क्रिय हैं।जिसके कारण लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव नहीं हो रहा है। यही वजह है कि बारिश नहीं हो रही है।
बारिश न होने से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। दरअसल, फिलहाल धान की खेती का समय है। जिले के कुछ हिस्सों में धान की रोपाई के लिए तैयार किया जा रहा है। पानी की कमी की वजह से सूखने लगा है। बारिश नहीं होने से रोपनी भी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में अच्छी बारिश न होने की वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। अगर बारिश नहीं हुई तो फसल के गड़बड़ाने की आशंका बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं जताई है।
तापमान में होगी वृद्धि जिले में बारिश न होने की वजह से तेज धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इससे पारा भी बढ़ने लगा है, रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा। हालांकि यह 45 डिग्री जैसा महसूस हुआ। आने वाले दिनों में भी पारा 42 से 43-44डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं उमस भरी गर्मी ने लोगो का जीना दुश्वार कर रखा है।



