
दो हमलावर को घरघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर…
आरोपियों पर हत्या का प्रयास व डकैती का अपराध दर्ज …
गिरफ्तार आरोपियों से बोलेरो वाहन, चाकू व नगदी की जप्ती…
घरघोड़ा टी.आई. के नेतृत्व में फरार आरोपियों की पतासाजी हुई तेज…
घरघोड़ा । पुलिस द्वारा घरघोड़ा न्यायालय के बाहर युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दीपक पटेल रूपये लेने की विवाद पर अपने 04 साथियों के साथ मिलकर अंकित पाण्डेय पर जानलेवा हमला किया था । घटना में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों को घरघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी है, फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 04/11/2020 को ग्राम आमापाली थाना लैलूंगा का रहने वाला लाल कुमार चौहान सुकरू चौहान उम्र 27 वर्ष अपने साथी अंकित पाण्डेय के साथ अपने भाई का जमानत कराने घरघोडा न्यायालय आया था । करीब 02/30 बजे न्यायालय के सामने ठेला के पास एक बुलेरो में दीपक पटेल, ज्वाला सारथी और उसके तीन साथी आकर धारदार हथियार से अंकित पाण्डेय को मारपीट कर बोलेरो में बिठाकर तमनार रोड़ की ओर ले गये । आरोपियों द्वारा अंकित पाण्डेय को बेतहाशा मारपीट कर उससे मोबाईल और रूपये लूटकर उसे झरियापाली के पास छोड़कर भाग गये थे । अंकित पाण्डेय डॉयल 112 की मदद लेकर घरघोडा अस्पताल पहुंचा, उसके दोस्त लाल कुमार चौहान द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अप.क्र. 260/20200 धारा 307,395 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत द्वारा अपने स्टाफ की अलग-अलग टीमें बनाकर तमनार, लैलूंगा रवाना किया गया और स्वयं आरोपियों की पतासाजी में रायगढ़ आये जिनके द्वारा दो आरोपी दीपक पटेल और ज्वालासिंह सारथी को हिरासत में लेकर घरघोड़ा लाया गया । पूछताछ में आरोपी दीपक पटेल बताया कि उसका अंकित पाण्डेय के साथ रूपये लेने-देन का पुराना विवाद है । कल दिनांक 04.11.2020 को अपने साथी ज्वाला और अन्य तीन को बताया कि अंकित पांडेय के साथ झगड़ा हुआ है ।
तब सभी किराये कि गाड़ी लेकर अंकित पांडेय से मारपीट करने चाकू लेकर लैलूंगा के लिये निकले थे । दोपहर अचानक घरघोड़ा न्यायालय के बाहर इन्हें अंकित दिखा तो उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिये और उसे गाड़ी में बिठाकर तमनार रोड़ लेकर गये, वहां भी मारपीट कर उसकी ओप्पो मोबाईल और रूपये लूटपाट कर उसे वहीं छोड़कर भाग गये थे । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन CG 13-UJ-7107, एक चाकू, नगदी रकम 3,500 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी दीपक लूट के रकम को अपने साथियों में बांटना बताया है । फरार आरोपियों की पतासाजी टी.आई. कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में की जा रही है । शीघ्र फरार आरोपियों के गिरफ्तार होने की सम्भावना है । गिरफ्तार आरोपी 1. दीपक पटेल पिता निराकार पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी तारागढ़ थाना लैलूंगा हाल मुकाम आदर्श नगर किराए का मकान रायगढ़ 2. ज्वाला सिंह सारथी पिता स्वर्गीय राम रतन सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी आदर्श नगर चमड़ा गोदाम चौकी जूटमिल रायगढ़ को आज रिमांड़ पर भेजा गया है ।



