रायगढ़ । शहर के बैकुंठपुर बावली कुंआ निवासी सीताराम शर्मा (रिटायर्ड सेक्शन आॅफिसर सीएसईबी) का बुधवार की रात निधन हो गया। वे 74 साल के थे। वे बीते कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। शांत मधुर ओर मिलनसार स्वभाव वाले सीताराम शर्मा अपने पीछे पत्नी चन्द्रकला,व बेटे आशीष अमित व अभिषेक तथा पुत्री प्रीति सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 10 बजे निवास स्थान से निकाली जाएगी और कयाघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्व सीताराम शर्मा जनकर्म के न्यूज एडिटर अमित शर्मा के पिताश्री थे।