विविध खबरें
अयंत दुःख भरी घड़ी…
खरसिया नगर की प्रतिष्ठित मुंशी मंदिर के प्रमुख रामनिवास शर्मा के दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ।दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि । हमारा प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है ।
शव यात्रा उनके निवास स्थान गंज पीछे मुंशी मंदिर चौक से निकलकर शाम 05 बजे स्थानीय मुक्तिधाम मौहापाली रोड में होगा। पत्रकार गोपाल शर्मा के पिता जी थे। परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि पुण्य आत्मा को शिवलोक में अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए शांति एवं मोक्ष प्रदान करें ॐ शांति…