योग मैराथन में पंजीयन की अंतिम तिथि 19 जून
योग मैराथन में पंजीयन की अंतिम तिथि 19 जून
वर्चुअल योग मैराथन के पंजीयन को लेकर रायगढ़ उत्साहित
रायगढ़- सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ और योग आयोग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जा रहा है। कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में वर्चुअल योग मैराथन के पंजीयन को लेकर रायगढ़ जिला उत्साहित है। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में योग से जुडऩे और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया।
कलेक्टर सिंह ने अपील करते हुये कहा कि डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर #Yogwithchhattisgarh लिखकर योगाभ्यास करते हुए अपना वीडियो बनाकर शेयर करें। कोरोना महामारी के समय में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग अत्यधिक लाभदायक है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी वर्चुअल योग मैराथन में पंजीयन करने एवं योगाभ्यास को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए जनमानस से अपील की। योग के प्रति रायगढ़ में जनमानस उत्साहित हैं। योग मैराथन में पंजीयन की अंतिम तिथि 19 जून तक है योग से जुडऩे के लिए जिलेवासी 19 जून तक जनसम्पर्क http://jansampark.cg.gov.in/
वर्चुअल योग मैराथन 21 जून की सुबह 07 बजे से 22 जून की सुबह 07 बजे तक लगातार 24 घंटे योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास का विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा, जिसका सीधा प्रसारण समाज कल्याण विभाग के फेसबुक पेज एवं यू ट्यूब चैनल पर किया जायेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ योग आयोग के फेसबुक पेज पर भी लोग इसको देख सकेंगे।