दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह, कहा- दो-तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को उन्होंने बांकुड़ा में स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित की।
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to freedom fighter Birsa Munda in Bankura.
He is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/denx673j77
— ANI (@ANI) November 5, 2020
राज्य पहुंचकर उन्होंने कहा, ‘कल रात से मैं बंगाल में हूं। जहां भी मैं गया, इसी प्रकार का उत्साह और ताकत दिखाई पड़ती है। एक तरफ ममता सरकार के खिलाफ भयंकर जन आक्रोश दिखाई पड़ता है। दूसरी ओर नरेंद्र मोदी जी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखती है कि बंगाल में परिवर्तन मोदी जी के नेतृत्व में ही आ सकता है।’
शाह ने कहा, गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह समय बदलाव लाने का है।