गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘आरोग्य वन’ का उद्घाटन, आज पटेल जयंती के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने गृहराज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नर्मदा जिले में सरदार पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास केवडिया गांव में ‘आरोग्य वन’ का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क और एकता मॉल का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने जुलॉजिकल पार्क भी उद्घाटन किया।
एकता मॉल में देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे। आरोग्य वन 17 एकड़ में फैला है, जिसमें करीब पांच लाख से अधिक औषधियों के पौधे हैं। प्रधानमंत्री ने गोल्फ कार्ट में बैठकर वन का चक्कर लगाया और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल सहित कई नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका का स्वागत किया।
आज सीप्लेन सेवा की शुरुआत
प्रधानमंत्री अपनी मां से भी मुलाकात करेंगे। मार्च में कोरोना संक्रमण के बाद वे पहली बार गुजरात आए हैं। मोदी शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
वह संयुक्त राष्ट्र की सभी आधिकारिक भाषा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वेबसाइट और केवडिया एप लांच करेंगे। अपने दौरे पर पीएम अहमदाबाद और केवडिया के बीच सी प्लेन सेवा की शुरुआत करेंगे।
केशुभाई और कनोडिया बंधुओं को दी श्रद्धांजलि
पीएम एयरपोर्ट से सीधे केशुभाई को श्रद्धांजलि देने गांधीनगर पहुंचे। उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताया और उन्हें सांत्वना दी। मोदी ने गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया व उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया को भी श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सांत्वना दी।
23 पुलिसकर्मी संक्रमित
प्रधानमंत्री के केवडिया दौरे के मद्देनजर गुजरात पुलिस और स्टेट रिजर्व पुलिस (एसआरपी) के 5 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास तैनात सभी जवानों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 23 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए। इन्हें नर्मदा जिले में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।