देश /विदेश

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित समय के लिए स्थगित – आज की बड़ी ख़बरें

राज्यसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही समय से पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

इस बीच विपक्षी दलों ने राज्यसभा और लोकसभा में पारित कृषि विधेयक के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी रखा हुआ है.

बुधवार को पांच बजे कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करेंगे.

विधेयक के ख़िलाफ़ विपक्ष ने सदन के बाहर धरना भी दिया.

हालांकि इस दौरान राज्यसभा में तीन लेबर कोड बिल को पारित कर दिया गया है. इन्हें मंगलवार को ही लोकसभा में पारित किया गया था. हालांकि कांग्रेस पार्टी और कई अन्य श्रमिक संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव पैनल ने फ़ेसबुक को नोटिस जारी किया था. यह पैनल इसी साल दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की कथित भूमिका की जाँच कर रही है.

इसी सिलसिले में पैनल ने फ़ेसबुक से भी सवाल जवाब करने के लिए नोटिस जारी किया है और उन्हें 23 सितंबर को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा था.

फ़ेसबुक की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने फ़ेसबुक का पक्ष रखते हुए कहा कि यह पूरी तरह से मौलिक अधिकार का हनन है. मैं कोई सरकारी कर्मचारी नहीं हूँ, जिसके बयान की ज़रूरत है. मैं एक अमरीकी कंपनी हूँ.

उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनके क्लाइंट के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए.

इस पर दिल्ली विधान सभा की शांति एवं सद्भाव पैनल की ओर से पक्ष रख रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का मक़सद फ़ेसबुक के ख़िलाफ़ किसी दंडात्मक कार्रवाई की मांग करने का नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें इस मामले में सलाह की ज़रूरत है कि कैसे फ़ेसबुक का दुरुपयोग रोका जाए या फिर उसके दुरुपयोग को कम किया जाए.

उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक को किसी अभियुक्त की तरह समन नहीं किया गया है. फ़ेसबुक अभियुक्त नहीं है लेकिन इसका दुरुपयोग किया गया है.

हरीश साल्वे ने अपनी दलील में कहा डिप्टी सेक्रेट्री यह तय नहीं कर सकते हैं कि विशेषाधिकार का हनन क्या है. उन्होंने पूछा कि किस तरह के विशेषाधिकार की बात की जा रही है.

उन्होंने अपनी दलील में कहा कि अनुच्छेद 19 के तहत मुझे अधिकार प्राप्त है और उसके मुताबिक मुझे अधिकार है कि मैं कुछ न बोलूं.

फ़ेसबुक की तरफ से साल्वे ने कहा कि मैं एक बाहरी हूँ और मैं आपके काम करने के तरीके और कमिटी में दखल नहीं दे रहा हूँ. हम विधायिकी कर्तव्य में कोई दखल नहीं दे रहे हैं. यह राजनीति का मसला है.

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

राज्यसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही समय से पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

इस बीच विपक्षी दलों ने राज्यसभा और लोकसभा में पारित कृषि विधेयक के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन जारी रखा हुआ है.

बुधवार को पांच बजे कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करेंगे.

विधेयक के ख़िलाफ़ विपक्ष ने सदन के बाहर धरना भी दिया.

हालांकि इस दौरान राज्यसभा में तीन लेबर कोड बिल को पारित कर दिया गया है. इन्हें मंगलवार को ही लोकसभा में पारित किया गया था. हालांकि कांग्रेस पार्टी और कई अन्य श्रमिक संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं.

भारत में कोरोना से मौतों की संख्या 90 हज़ार के पार

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 लाख से ज़्यादा हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,085 लोगों की मौत हुई.

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 5,646,011 हो गई है. अब तक कुल 90,020 लोगों की मौत हो चुकी है.

कुल मामलों में से 9,68,377 मामले अभी भी सक्रिय हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना से अमरीका में मौत का आँकड़ा दो लाख के पार

अमरीका में कोरोना संक्रमण से मौत का आँकड़ा दो लाख पार कर गया है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ अमरीका में संक्रमण के कुल मामले 68 लाख से ज़्यादा हो चुके हैं. दुनिया में सबसे ज़्यादा संक्रमण की संख्या अमरीका में ही है.

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मृतकों की संख्या दो लाख से ऊपर होने को डरावना बताया है मगर उन्होंने साथ ही दावा किया है कि उनके हस्तक्षेप के कारण ये संख्या कम रही.

मार्च में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि अगर अमरीका में मौत का आँकड़ा एक से दो लाख के बीच रहता है तो मतलब देश ने कोरोना से निपटने में अच्छा काम किया है.

पिछले महीने जब देश में 15 ही नए मामले आए थे तब उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों में ही ये आँकड़ा शून्य के क़रीब होगा.

लेकिन हाल के दिनों में नॉर्थ डकोटा और यूटा समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं.

अमरीका में कोरोना का पहला केस जनवरी में सामने आया था.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!