देश /विदेश
सैन्य कमांडरों की कॉन्फ्रेंस में बोले सीडीएस- भ्रष्टाचार मिटाने को सभी को मिलकर काम करना चाहिए

सेना के शीर्ष कमांडरों की चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस सोमवार को शुरू हो गई। कॉन्फ्रेंस को मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में बड़ी बाधा है। सीडीएस रावत ने कहा, ‘भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति की बड़ी बाधाओं में से एक रहा है। मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है।’
#WATCH Corruption has been one of the major obstacles to the economic, political and social progress of our country. I believe that all stakeholders need to work together to eradicate corruption: Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat pic.twitter.com/VuQ7crtE4k
— ANI (@ANI) October 27, 2020




