छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को जगदलपुर में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में होंगे शामिल

श्रीमती प्रियंका गांधी होंगी विशिष्ट अतिथि
‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का करेंगे शुभारंभ

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मानदेय में वृद्धि के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति किया जाएगा आभार प्रदर्शन
मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिए 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की देंगे सौगत


रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 अप्रैल को बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लाल बाग मैदान में दोपहर 12 बजे ‘भरोसे का सम्मेलन‘ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा होंगी। मुख्यमंत्री बघेल सम्मेलन में आदिवासियों के तीज त्योहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 10,000 रुपए की अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगत देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास  कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और योजनाओं के हितग्राहियों को चेक तथा सामग्री का वितरण भी करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=LcVUE7XAvDg


सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, विधानसभा उपाध्यक्ष संत कुमार नेताम, लोकसभा सांसद बस्तर दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन, विधायक सर्वश्री मोहन मरकाम,श्रीमती देवती कर्मा, विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक सर्वश्री राजमन बेंजाम, अनूप नाग, श्रीमती सावित्री मंडावी, विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मंडावी, अध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर श्रीमती वेदवती कश्यप, अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव श्री देवचंद्र मातलम, अध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम, अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर श्री हेमंत ध्रुव, अध्यक्ष जिला पंचायत दंतेवाडा सुश्री तूलिका कर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा श्री हरीश कवासी, अध्यक्ष जिला पंचायत बीजापुर श्री शंकर कुड़ियम, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री मिथिलेश स्वर्णकार, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण जगदलपुर के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर जगदलपुर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

https://fb.watch/jTtIL3rfGF/?mibextid=Nif5oz

Advertisement
Advertisement
Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!