ख़बरें जरा हटकरजिला परिक्रमाविविध खबरें

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिये जिला पुलिस बनाई हेल्प डेस्क…

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिये जिला पुलिस बनाई हेल्प डेस्क…

हेल्प डेस्क में कॉल या व्हाटसअप करने पर जरूरतमंदों को मिलेगी मदद…

जरूरतमंदों की मदद के लिये जिलेवासियों से अपील,सहयोगकर्ता करें सम्पर्क…

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह द्वारा लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि में पेरशानी न हो इसके लिये थाना, चौकी प्रभारियों को अपने स्तर पर व्यवस्था देखने को कहा गया है, जिसके पालन में आज सुबह विभिन्न थानाक्षेत्रों में फुटपाथ, मंदिरों, दुकानों के बाहर असहाय लोगों में सुबह नाश्ता व दोपहर को भोजन का वितरण प्रभारियों द्वारा किया गया है । लॉकडाउन में बेसहारा व असहाय किस्म के व्यक्तियों की मदद के लिये जिले के कई समाजसेवी व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों व थाना, चौकी प्रभारियों से सम्पर्क किया जा रहा है किन्तु कोविड गाइडलाइन अनुसार खाद्य सामाग्रियों व अन्य किसी प्रकार की वस्तुओं के आमलोगों के वितरण की मनाही है, जिसे देखते हुए आज एसपी संतोष सिंह द्वारा POLICE HELP DESK बनाया गया है, इस हेल्प डेस्क के लिये उन्होंने डीएसपी सतीश भार्गव को नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं । आमजन पुलिस सहायता के साथ विशेषकर जरूरतमंदों की मदद के लिये मोबाइल नम्बर 94791-93208 पर कॉल तथा व्हाट्सअप मैसेज कर मदद ले सकतें है, जिससे संबंधित थाने की पुलिस वहां पहुंचकर, उनकी मदद करेगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा जरूरतमंदों में खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिये पृथक से जवानों की टीम बनाई गई है । जिला पुलिस द्वारा जिलेवासियों को जरूरतमंदों की मदद के लिये भोजन व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुओं की मदद की अपील की जा रही है, सहयोग के लिये इच्छुक व्यक्ति डीएसपी सतीश भार्गव के दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकतें हैं । सहयोगकर्ता द्वारा प्रदाय खाद्य सामग्री व अन्य वस्तुओं को खाद्य सामाग्री वितरण करने वाली पुलिस टीम उनके पास जाकर सामाग्रियां एकत्र करेगी, जिसके बाद उनका जरूरतमंदों में वितरण किया जावेगा । इस हेल्प डेस्क में न केवल जरूरतमंदों के भोजन के लिये बल्कि अन्य किसी प्रकार की भी सहायता के लिये सम्पर्क किया जा सकता है । पुलिस अधीक्षक बताये कि हेल्प डेस्क के अलावा आमजन पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बर 94791-93299, डॉयल 112 तथा थानाक्षेत्र के थाना, चौकीप्रभारी को कॉल कर सकतें हैं, इमरजेंसी सेवा डॉयल 112 की वाहनों को हेल्थ व अन्य आवश्यक सेवाओं के लिये उपयोग में लिया जावेगा, जो 24×7उपलब्ध रहेगी ।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!