अपराधकोरबाछत्तीसगढ़

करतला-धरमजयगढ़ के सरहदी जंगल कुदमुरा में जुआ का फड…

दिनांक 20.12.2021
थाना करतला क्षेत्र में जुआरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कुदमुरा जंगल में जुआ खेल रहे 13 जुआरियों रो 216200 (दो लाख, सोलह हजार,
दो सौ रूपये) जप्त। 02 स्वीफ्ट कार तथा 01 महिन्द्रा मैक्सिको (सवारी गाडी) एवं 18 मोबाइल जप्त।

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जब से जिले का कमान संभाला है, तब से उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के अति.पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों तथा
थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा पुलिस संगी-संगिनी, खाकी के रंग स्कूल के संग तथा पुलिस जनदर्शन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर पुलिस एवं जनता के बीच मधुर संबंध स्थापित कर रहे है, वही दुसरी और जिले को अपराध मुक्त करने की दिशा में डीजल माफिया, कोल माफियां, जुआरियों तथा अपराधिक प्रवृति में संलग्न गुण्डा बदमाशों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही किया जा रहा है। जिससे अपराधियों के हौसले परत होते जा रहे है, और साथ ही आम लोगों
का पुलिस पर भरोसा बढ़ रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 18.12 2021 को थाना प्रभारी करतला उपनिरीक्षक- राजेश चन्द्रवंशी को मुखबीर सूचना मिला कि कुदमुरा जंगल में बड़े संख्या में जुआरी लोग जुआ खेल रहे है, उपनिरीय राजेश चन्द्रवंशी
द्वारा तत्काल सूचना से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू को अवगत कराया जिसमें तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश मिलने तथा पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा तत्काल सायबर के विशेष टीम को कार्यवाही हेतु करतला भेजा गया। जो थाना प्रभारी करतल उपनिरीक्षक राजेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल बडा, विनोद खाण्डे, आर.सुरेन्द्र कुरें तथा सायबर सेल के विशेष टीम प राम पाण्डेय, प्रआर0 राकेश सिंह आर० गुनाराम सिंहा, आर0 संतोष तिवारी, आर0 गोपाल यादव, एवं आर०गौरव चन्द्रा के द्वारा कुदमुरा जंगल में रेड की कार्यवाही किये कुछ जुआरियांन वहां से भाग गये, मौके पर 13 मिले जिनसे कुल 216200 (दो लाख. सोलह हजार, दो सौ रुपये) 13 नग गोबाईल, 02 स्वीपट कार, 01 महिन्द्रा मैक्सिमों (सवारी गाडी), 104 नग ताश पत्ती, खाना बनाने के बर्तन, चटाई, जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि. जुआरियों द्वारा जुआ खेलने के दौरान जंगल में खाने-पीने का व्यवस्था भी की गई थी, कोरबा जिला में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर नकेल कसे जाने से जुआरियों के द्वारा जगह बदल-बदल जिले के सरहदी जिलो के क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है।

जुआरियों के द्वारा थाना धरमजगढ़-करतला के सरहदी जंगल कुदमुरा जंगल में जुआ का फड सजाये नाम/पता जुआरियान

1. शहादत अली पिता अख्तर अली खान 53 वा निवासी पुरानी बस्ती कोरबा ।
2. मो0 अनीश पिता अब्दुल अनीश उग्र 49 वर्ष निवासी ईतवारी बाजारकोरबा।
3. दिनेश जगगलानी पिता एम.डी. जगमलानी कम 41 वर्ष निवासी पुरानी बरती कोरबा।
4. विजय स्वागी पिता कुमार स्वानी उम्न 33 वर्ष निवास राताखार कोरबा ।

5. विनोद पिता नूतन दास उम्र 16 वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा।

6. अजय सिंह पिता वीर सिंह उम्र 35 वर्ष सा0 पुरानी बस्ती कोरबा ।

7. लक्ष्मीनारायण सिंह पिता बी.एस. ठाकूर उम्न 52 वर्ष निवासी पुराना गरा स्टैण्ड कोरबा।
8. सुनील जायसवाल पिता आच्छेलाल जायसवाल उन 36 वर्ष, निवासी दर्श कोरचा।
9, संजय सिंधी पिता ईश्वर सिंधी उम्र 36 वर्ग, निवासी मुडापारा कोरबा।

10, जरावंत आदिले पित्ता सुखदेव आदिले उम्र 51 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरना।
11. बनवारी दास मंहत पिता हीरा दारा उग्न 35 वर्ष निवासी करतला।

12. मिथलेश राय पिता सुरेश राय उन्न 38 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरवा ।

13. विजय सिंह पिता नीलकंत सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरखा।

उपरोक्त जुआरियांन आदतन जुआरी है, पूर्व में भी इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है।

जप्त वाहन- स्विफ्ट डिजायर क्रमाक सीजी-12/बीसी/0252

जप्त वाहन- स्वीफ्ट क्रमाक सीजी-12/बीसी/Tase

जप्त वाहन- महिन्द्रा मैक्सिमा सीजी-12/आर/6100

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!