
हरदिहा पटेल समाज ने दी बधाई
खरसिया। सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर हरदिहा पटेल समाज की बेटी अंकिता पटेल का सुरजपुर जिला में चयन हुआ है। जिससे पूरे रायगढ़ हरदिहा पटेल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि अंकिता छत्तीसगढ़ मरार महासंघ पटैल राजनीतिक जिला सचिव हेतराम पटेल (जबलपुर) की सुपुत्री एवं मरार पटैल महासंघ रायगढ़ जिला के युवा उपाध्यक्ष आशु पटेल की बड़ी बहन है। अंकिता बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है, 10 वीं कक्षा तक सरस्वती शिशु मंदिर खरसिया में पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई नहरपाली स्कूल में की है 12 वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में पूरे नहरपाली स्कूल में टॉप कर पटेल समाज को गौराववन्ति किये थे।
अंकिता पटेल का उक्त पद में नियुक्ति होने पर हरदिहा पटेल समाज जिला रायगढ़ के जिलाध्यक्ष कृपासिंधु पटेल, जिला उपाध्यक्ष नूतन पटेल, जिला महासचिव जितेन्द्र पटेल, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल, मरार महासंघ युवा जिला अध्यक्ष अजय पटेल, महासंघ सचिव आनंदराम, हरदिहा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हीरामणी पटेल एवं पूरे रायगढ हरदिहा पटेल समाज ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।




