रॉबर्टसन दंतार नाला के पास बेपटरी हुई टाटा इतवारी एक्सप्रेस…मचा हड़कंप

खरसिया। जिले के रायगढ़ डिवीजन में बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। मुम्बई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर राबर्टसन दंतार नाला के पास टाटा इतवारी एक्सप्रेस बेपटरी हो गई, इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात रायगढ़ रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई टाटा इतवारी एक्सप्रेस करीब 12:10 बजे जैसे ही राबर्टसन दंतार नाला के पास पहुंची अचानक सामान ब्रेक यान के साथ दिव्यांगजन वाला अंतिम डिब्बा के चार चक्के बेपटरी हो गए।

भाजपा के महामंत्री क्या कह रहे ठेठ छत्तीसगढ़ीया अंदाज मे…
इस घटना से ट्रेन यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन डिरेल होने की सूचना जैसे ही रायगढ़ रेलवे प्रशासन को मिली तो आरपीएफ,रेलकर्मी एवं रेलवे अधिकारियों की टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम की करीब 5 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद सुबह 04:45 बजे डिब्बों को पटरी पर वापस लाने में सफलता मिली। सुखद बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बीती रात करीब 12:10 बजे टाटा इतवारी एक्सप्रेस के सामान ब्रेक यान के साथ दिव्यांगजन वाला अंतिम डिब्बा के चार चक्के डिरेल हुए हैं। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच में हम जुटे हुये हैं। हादसे में किसी को कोई क्षति नहीं हुई है सभी यात्री सुरक्षित हैं।




