बलिया कांड: जानें आखिर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से क्यों नाराज हुई जेपी नड्डा, दिया ये आदेश

उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी के विधायक सुरेश सिंह को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा फरमान जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा बलिया विधायक से नाराज बताए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक फरमान जारी करते हुए जांच से दूर रहने की हिदायत दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी नड्डा बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह के बयानों से काफी नाराज हैं। वहीं उन्होंने विधायक सुरेश सिंह को साफ शब्दों में संदेश देते हुए कहा है कि वह जांच से दूर रहे। हत्या के आरोपी युवक धीरेंद्र सिंह का खुलेआम समर्थन करने के मामले में उन्हें अनुशासनहीनता व बेतुके बयान देने पर लखनऊ तलब किया गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते रविवार को बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को एसटीएफ ने 4 दिन बाद लखनऊ से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा था कि धीरेंद्र खुद को सरेंडर करने के लिए लखनऊ आया था और 2 दिनों तक वह वकीलों और नेताओं के संपर्क में रहा था।
जानकारी के लिए बता दें कि बलिया में दुकान के आवंटन को लेकर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में धीरेंद्र प्रताप ने फायरिंग की थी और जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया था। घटनास्थल पर एक शख्स की मौत हो गई थी। इसके बाद तुरंत योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए कई बड़े आला अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। तो वहीं जांच के लिए सख्त आदेश भी दिए थे।