दिल्ली
सिसोदिया के बगैर पहली बार दिल्ली सरकार ने 17 मार्च से बुलाया बजट सत्र
दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 17 मार्च से बजट सत्र बुलाया है। बता दें ऐसा पहली बार होगा जब केजरीवाल सरकार पहली बार मनीष सिसोदिया के बिना बजट पेश करेगी।
आबकारी नीति में कथित घोटोले के आरोपों के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी होने से इस बार का बजट दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पेश करने वाले हैं। मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से वित्त और लोक निर्माण विभाग सहित 8 विभागों का जिम्मा कैलाश गहलोत को मिला है। कैलाश गहलोत के पास वित्त, प्लानिंग, PWD, पावर, गृह, शहरी विकास, इरिगेशन फ्लड कंट्रोल और जल विभाग भी है।
इससे पहले वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों के साथ बजट की तैयारियों पर भी चर्चा भी कर चुके हैं। कैलाश गहलोत ने कहा है कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को हम और आगे बढ़ाएंगे।