खाद के बड़ों व्यापारियों की नहीं हो रही जांच

रायगढ़।जिले में खाद के मनमाने दाम पर विक्रय करने को लेकर शुरू की गई कार्रवाई खत्म हो गई। गिने चुने छोटे व्यापारियों की जांच कर कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया गया। जबकि खाद के बड़े व्यापारी आज भी महंगे दाम पर विक्रय कर रहे हैं और इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है।
करीब पखवाड़े भर पूर्व कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गगन शर्मा ने पुसौर के दो खाद दुकानों में जांच किया। जांच के दौरान दोनो ही दुकानों में किसानों को अधिक दाम पर खाद विक्रय करने की पुष्टी हुई जिस पर दोनों दुकानों को 21 दिनों के लिए बंद करते हुए खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया। मौके पर दुकान संचालकों के लिए गए बयान में एक बात सामने आई थी कि सारंगढ़ के थो व्यापारी द्वारा उन्हे महंगे दाम में विक्रय किया गया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि उक्त बातें बयान में आने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों जांच करनी चाहिए थी, लेकिन जांच करना तो दूर अब तक संबंधित व्यापारी को नोटिस तक जारी नहीं किया गया है।
हर साल यही स्थिति
खाद दुकानों में सीजन शुरू होते ही किल्लत बताकर मनमाने दर पर विक्रय शुरू कर दिया जाता है, लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी जांच के लिए इंतजार करते रहते हैं। और अंतिम समय में खाद दुकानों में जांच की खानापूर्ति का खेल शुरू होता है। पिछले वर्ष कई दुकानों में गड़बड़ी मिली थी। जिसके बाद भी संबंधित लाइसेंसी दुकान के मनमाने रवैयये को लेकर इस बार विभाग के अधिकारी गंभीर नहीं दिखे। जब शिकायतें अधिक आने लगी तो जांच के नाम पर खानापूर्ति का खेल खेला गया।




