छत्तीसगढ़विविध खबरें
कांग्रेस महाधिवेशन समारोह में किया गया बड़ा बदलाव, अब यहां होगी जनसभा…
रायपुर ।कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का आयोजन इस वर्ष छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। राष्टीय महाधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अब महाधिवेशन के आयोजन में बड़ा बदलाव किया गया है। कार्यक्रम अब नया रायपुर में नहीं होगा। उसका स्थान बदलकर जोरा कर दिया गया है। बता दें कि महाधिवेशन के अंतिम दिन होने वाली जनसभा अब कृषि विश्वविद्यालय के सामने जोरा स्थित मैदान में होगी। कांग्रेस की यह जनसभा पहले नया रायपुर में पुरखौती मुक्तांगन के सामने स्थित मैदान में होने वाली थी।
जानकरी के अनुसार राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, तारिक अनवर रायपुर पहुंचेl दोनों नेताओं ने नया रायपुर में महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थीं।
कांग्रेस की जनसभा स्थल को बदले जाने पर कुमारी शैलजा ने बताया कि पुरखौती मुक्तांगन के सामने स्थित मैदान छोटा था। जनसभा में देशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस वजह से जनसभा स्थल को बदला गया है।