Rajasthan News: DGP भूपेंद्र यादव आज छोड़ेंगे पद, RPSC चेयरमैन बनेंगे, अचानक फैसले की जानें वजह

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भूपेंद्र सिंह यादव बुधवार को अपना पद छोड़ेंगे। इससे पहले 20 नवंबर को उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था। इसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब भूपेंद्र यादव को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नई जिम्मेदारी मिलना तय माना है। मौजूदा आरपीएससी चेयरमैन दीपक उप्रेती का कार्यकाल बुधवार को खत्म होने जा रहा है।

वहीं सबसे वरिष्ठ होने के नाते डीजीपी का कार्यभार एमएल लाठर संभालेंगे। गौरतलब है कि भूपेंद्र यादव को गहलोत सरकार ने अगस्त 2019 में दो साल के लिए डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। इनका कार्यकाल 30 जून 2021 को पूरा होने वाला था लेकिन उन्होंने 20 नवंबर 2020 से ही वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था। ऐसे में वे सात महीने पहले ही डीजीपी पद से वीआरएस लेने वाले थे। एमएल लाठर मई 2021 में रिटायर होने वाले हैं।

अगर भूपेंद्र सिंह अपने वीआरएस से 37 दिन पहले ही डीजीपी पद न छोड़ते तो आरपीएससी चेयरमैन दीपक उत्पेतीकी विदाई के बाद आरपीएससी के परिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौर को अध्यक्ष पद के लिए एडिशनल चार्ज सौंपा जाता। शिव सिंह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उन्हें इस पद के लिए अतिरिक्त चार्ज सौंपना नहीं पड़े। इसको लेकर सरकार ने अचानक ये कदम उठाया है। बता दें कि आरपीएससी के चेयरमैन दीपक उप्रेती जुलाई 2018 से आयोग में कार्यरत थे। अब उप्रेती के रिटायरमेंट के बाद भूपेंद्र सिंह पद संभालने जा रहे हैं।




