
मोनेट डीएवी में खेल दिवस मनाया गया
शिक्षा ही नहीं अपितु खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी एवं प्रतिष्ठित मोनेट डीएवी पब्लिक स्कूल में 8 और 9 फरवरी 2023 को खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

विद्यार्थी इस अवसर का बेसब्री से इंतजार करते हैं यह उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर होता है । पूरे आयोजन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों और गतिविधियों को लेकर छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित थे ।
मुख्य अतिथि श्री परेश शाह जी (प्लांट हेड जेएसडब्ल्यू आईएसपीएल एंड चेयरमैन डीएवी एलएमसी)के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्वलन से खेल दिवस का आगाज हुआ । जिसमें राज्य और जोनल स्तर पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों ने मशाल थाम ली जिसमें महिमा साहू गीतांजलि पैकरा सानिया ठाकुर रोशन दसोंधी शामिल थे ।
खेल दिवस की शुरुआत चारों सदनों के मार्च पास्ट से हुई
दयानंद हंसराज श्रद्धानंद और विरजानंद सदन I मुख्य अतिथि जी ने अपने उद्बबोधन में टीम भावना और विद्यार्थियों की भागीदारी को सराहा तथा उनका उत्साहवर्धन किया । टीम भावना से आपसी विश्वास बढ़ता है।
खेल हमें हार को स्वीकार करना सिखाता है। हार से हमें सीख लेनी चाहिए उसमें सुधार करनी चाहिए और उसे जीत में बदलना चाहिए। जेएसडब्ल्यू के हमारे अतिथि श्री संजय मिश्रा जी डीजीएम एडमिन, श्री उमेश चौहान जी h.o.d. कमर्शियल, श्री अरविंद सिंह चौहान जी हेड आयरन जोन एवं श्री दीपक तिवारी जी सिक्योरिटी हेड। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
खेलों का मंच सजा प्रतिभागी अपना हुनर दिखाने को आतुर थे । चारों सदनों के प्रतिभागी जोर आजमाइश में लग गए।
ऊंची कूद लंबी कूद रेस भाला फेंक स्पून मार्बल और सेक रेस।रिले रेस में आपसी तालमेल काबिले तारीफ़ रहा।
सेक रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित क्रिया।
मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।
जूनियर बालक वर्ग में प्रदीप पाल कक्षा आठवीं तथा बालिका वर्ग में सृष्टि झा कक्षा आठवीं ने चैंपियनशिप का खिताब जीता। सीनियर बालक वर्ग में लोकेश पटेल कक्षा 12वीं वाणिज्य तथा बालिका वर्ग में सानिया ठाकुर कक्षा 11 वीं वाणिज्य ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
क्षेत्रीय निदेशक सी जी जोन एच श्री केडी शर्मा सर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जगाई।

प्राचार्य एस के श्रीवास्तव ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। सभी विजेता प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। खेल में हार जीत होती रहती है सबकी सहभागिता जरूरी है। भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य महोदय एस के श्रीवास्तव जी का कुशल मार्गदर्शन एवं क्रीडा शिक्षक पीसी बारिक सर शिक्षिका गीता द्विवेदी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।





