तनिष्क के नए विज्ञापन पर फूटा लोगों का गुस्सा, कंपनी ने हटाया वीडियो
त्योहार के सीजन से पहले टाटा ग्रुप का मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों में आ गया है। इस विज्ञापन का वीडियो सामने आते ही लोगों में जमकर गुस्सा देखा गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया।
दरअसल, तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के से शादी दिखाई गई है। यह विज्ञापन 45 सेकंड का है। विज्ञापन का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर #BoycottTanishq ट्रेंड करने लगा। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।
It's a beautiful ad.💗 https://t.co/b90dEiyLyw
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 13, 2020
बता दें कि तनिष्क के इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई। किसी ने इस विज्ञापन की तारीफ की तो किसी ने इसे ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने वाला बताया। इसके बाद लोग तनिष्क को बायकॉट करने की मांग भी करने लगे। वहीं, ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने इस विज्ञापन को बहुत खूबसूरत बताया तो अभिनेत्री कंगना रणौत ने इसे ‘लव जिहाद और सेक्सिज्म’ बताया।
क्या है इस विज्ञापन में?
तनिष्क के इस विज्ञापन में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू के रूप में दिखाया गया है। हिंदू लड़की की मुस्लिम के घर में शादी हुई है और उसकी गोदभराई यानी बेबी शावर के फंक्शन को दिखाया गया है। इसमें हिंदू रिवाज को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम परिवार सभी तरह के रस्मो-रिवाज हिंदू धर्म के हिसाब से करती है। विज्ञापन के अंत में वह गर्भवती महिला अपनी सास से पूछती है, ‘मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, ‘पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?’ वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।