शहरी पथकर ब्यवसायियो को मिलेगा लाभ–विकास
रायगढ़ । नगर पालिक निगम रायगढ़ के सक्रिय महापौर ने एम आई सी सदस्य एवम निगम के अधिकारियों के साथ निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि निगम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण हेतु निगम की सक्रिय महापौर जानकी काट्जू एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,जिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शाखा यादव ने सघन दौरा किया जहाँ निगम के ई ई अजित तिग्गा, सहा अभियंता अघरिया ने निर्माण स्थल पर सम्बंधित कार्यो की जानकारी दी।

जिसमे डिग्री कालेज के सामने बन रहे छ.ग.के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पौनी पसारी योजना अंतर्गत बन रहे पसरा एवम मरीन ड्राइव में बन रहे दुकानों को स्थल में जाकर गुणवत्ता का निरिक्षण किया।साथ ही कार्य मे गति लाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि पौनी पसारी योजना हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से गरीब मजदूरों को व्यापार की मुख्यधारा से जोड़कर पथ विक्रेताओं को रोजगार देने की मुख्य योजना है, आज हमने निर्माण कार्य अन्तर्गत डिग्री कालेज सामने पौनी पसरा एवम मरीन ड्राइव में दुकान का निरीक्षण किया जिसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
वही एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार ने बताया कि मरीन ड्राइव में 24 दुकानें बन रही है जिनकी साइज 10 x 12 मीटर व पसरा निर्माण में 9 मीटर में 1 पसरा का निर्माण हो रहा है,जिसमे लगभग 50 -60 सब्जी ब्यवसायी बैठकर अपनी रोजी रोटी कमा सकेंगे तो वही अन्य शहरी पथकर ब्यवसायी भी इससे लाभान्वित होंगे।




