रायगढ़ । एक्सीडेंट मामले के फरार स्थायी वारंटी अमृत सिंह को कोतवाली पुलिस ने चांदमारी क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेएमएफसी रायगढ़ के कोर्ट में पेश किया गया है । वारंटी अमृत सिंह पिता सजल सिंह 34 साल लंबे समय से जशपुर के फरसाबहार और रायगढ़ में लुक-छिप कर रहा था । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक नरेन्द्र यादव द्वारा वारंटी पर मुखबिर लगाया गया जिसके पिछले कुछ दिनों से चांदमारी क्षेत्र में किराया मकान लेकर रहने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर वारंटी को पकड़ा गया है । वर्ष 2009 के एक्सीडेंट मामले में वारंटी पर स्थायी वारंट जारी किया गया था । वहीं कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा नकबजनी के अपराध में अपचारी बालक को जारी गिरफ्तारी वारंट के पालन में वारंटी को अभिरक्षा में लेकर कोर्ट पेश किया है ।
Check Also
Close