छत्तीसगढ़रायगढ़

सभी एसडीएम और तहसीलदार 100-100 गिरदावरी प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें-कलेक्टर भीम सिंह

त्यौहार के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एसओपी (गाइड लाइन) के पालन के निर्देश
टीएल (समय-सीमा)की बैठक संपन्न

रायगढ़ । कलेक्टर  भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में टीएल (समय-सीमा)की बैठक में सभी विभागों के कार्यों के साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया कि उनके नगरीय क्षेत्र से लगे गांवों के 100-100 खसरे का रेण्डम गिरदावरी जांच कर दो दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अपनी रिपोर्ट में गिरदावरी में पायी नई त्रुटियों का भी उल्लेख करें। गिरदावरी त्रुटियों को सुधारते हुये 14 अक्टूबर तक ‘भुईंयाÓ वेबसाइट में एन्ट्री किया जाना है।

कलेक्टर सिंह ने लोक सेवा गारंटी योजना में किसान की ऋण पुस्तिका और राशन कार्ड बनाये जाने प्रकरणों में विलंब होने और 30 दिन की निर्धारित अवधि बीत जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारियों पर नियमों में प्रावधान के अनुसार आर्थिक दण्ड अधिरोपित करने को निर्देशित किया, उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार से उनके राजस्व न्यायालयों में  एक वर्ष से अधिक समय का कोई प्रकरण लंबित नहीं है इस आशय का प्रमाण-पत्र देने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के सभी पशुपालकों का पंजीयन एप के माध्यम से किया जाये भले ही वह पशुपालक गोबर का विक्रय नहीं करता हो। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि 30 सितम्बर तक क्रय किये गये गोबर को वर्मी कंपोस्ट में डाला जाये और उसमें केंचुआ भी डाला जाये। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में वर्मी कंपोस्ट की बिक्री प्रारंभ हो गयी है यह सुनिश्चित करें कि वर्मी कंपोस्ट की बिक्री केवल सोसायटी के माध्यम से होनी है।
कलेक्टर सिंह ने को-ऑपरेटिव सोसायटी के उप पंजीयक को निर्देशित किया कि जिले के सभी गोठानों में जहां-जहां वर्मी कंपोस्ट तैयार हो रहा है वहां पर निर्धारित पर्ची उपलब्ध करावें और वर्मी कंपोस्ट क्रय करने की प्रक्रिया के बारे में भी गोठान समिति एवं किसानों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि आगे से गोबर खरीदी की राशि का भुगतान वर्मी कंपोस्ट बिक्री से प्राप्त राशि में से किया जायेगा। उप पंजीयक को-ऑपरेटिव सोसायटी ने बैठक में जानकारी दी कि क्रेडिट कार्डधारी किसान वर्मी कंपोस्ट की खरीदी क्रेडिट कार्ड से करेंगे अन्य पंजीकृत किसान नगद राशि का भुगतान कर वर्मी कंपोस्ट क्रय कर सकते है।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे प्रदान करने की कार्यवाही निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण हो और पूर्व में जिन व्यक्तियों के प्रस्ताव अमान्य हो चुके है उनके प्रकरणों की जांच कर उन्हें वन अधिकार पट्टा देने का प्रस्ताव तैयार किये जाये। उन्होंने जिले के सभी गांवों में पड़त भूमि चिन्हांकित कर महिला स्व-सहायता समूहों को आबंटित किये जाने के निर्देश दिये जिससे सब्जी की खेती से महिला स्व-सहायता समूहों की आय में वृद्धि हो सकेगी। बैठक में क्रेडा विभाग के अधिकारी ने बताया कि सौर ऊर्जा से संबंधित आवश्यक उपकरण उपलब्ध हो गये है। आगामी एक सप्ताह में स्वीकृत स्थानों पर पंप स्थापित हो जायेंगे।
कलेक्टर सिंह ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किये जाने के लिये भवन में आवश्यक मरम्मत तथा रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिये। उन्होंने प्रवासी मजदूरों में जिनके लेबर कार्ड नहीं बने है उनके लेबर कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि आगामी नवरात्रि त्यौहार की तैयारियों को देखते हुये पूजा एवं धार्मिक स्थलों पर एसओपी (गाइड लाइन)का पालन सख्ती से कराया जाये। धार्मिक आयोजनों के दौरान भीड़ एकत्रित न हो और सभी व्यक्ति मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने सभी अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की गंभीरता को देखते हुये समय पर जवाब प्रस्तुत करने तथा न्यायालय द्वारा मांगी गई जानकारी प्राथमिकता से तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वनमंडलाधिकारी रायगढ़ मनोज पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे और वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ मणिवासन एस सहित सभी एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!