रायगढ़। जिले में हाथियों की मौत का सिलसिला कभी नहीं रहा बीते 4 महीने में 6 हाथियों की मौत हो चुकी है इसी कड़ी में आज धर्मजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में फिर से एक उम्र दराज हाथी के मौत होने की खबर सामने आई है,
मामला गेरसा जंगल की घटना है जहां वन विभाग मौके पर पहुंचकर जांच में जुटा गया है।
मृत हथनी के आस पास विचरण कर रहा हथनी का शावक…
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन मंडल धरमजयगढ़ के गेरसा गांव के पास आज फिर एक उम्रदराज मादा हाथी की मौत का मामला सामने आया है वहीं सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।आपको बता दे की चार महीने के भीतर ये छठवीं हाथी की मौत है जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मृत हाथी का पांच छह साल का बच्चा भी है जो घटना स्थल के आसपास ही विचरण कर रहा है जिसे ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी रखी जा रही है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के गांव के ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए मामले को लेकर धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया की कुछ दिनों से उक्त मादा हाथी अस्वस्थ थी जिसका विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।