पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए डीएसपी राकेश भोई और हेड कांस्टेबल निरंतर मिंज, विभाग ने दी विदाई…

रायगढ। 31 जनवरी को पुलिस विभाग में सेवारत रहते हुए निर्धारित अधिवार्षिकी आयु सीमा 62 पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे जिले के डीएसपी राकेश कुमार भोई तथा प्रधान आरक्षक निरंतर मिंज को आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान विभाग से विदाई दी गई है ।


सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे दोनों पुलिसकर्मियों को पुष्प गुच्छ देकर दीर्घायु की शुभकामनाएं दी गई है । डीएसपी राकेश कुमार भाई जिला महासमुंद के रहने वाले हैं जो उप निरीक्षक सीधी भर्ती से चयनित होकर पदोन्नत होते हुए उप पुलिस अधीक्षक के पद से रिटायर हुए हैं । वहीं प्रधान आरक्षक निरंतर मिंज जिला जशपुर के रहने वाले हैं, वे थाना यातायात व रक्षित केंद्र में काफी समय तक कार्यरत रहे ।
AD
आपके अपने पद्मावती हॉस्पिटल में…



