देश /विदेश

971 करोड़ रुपये की लागत, त्रिकोणीय आकार.जानिए नए संसद भवन की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर यानी आज नए संसद भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास करने वाले हैं. कुल 971 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया संसद भवन अगले सौ साल की जरूरतों को पूरा करेगा. नए संसद भवन की क्या खासियत होंगी यहां जानिए

  1. नए संसद भवन का निर्माण तकरीबन 850 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यह संसद भवन की मौजूदा संसद भवन परिसर में ही बनेगा.
  2. 2022 में तक इस नए संसद भवन को पूरा करने की योजना है. ताकि जब देश आजादी का 75वां साल मना रहा हो तो सरकार नए संसद भवन में बैठकर आजादी के त्योहार को मनाए.
  3. नई इमारत 65,000 वर्ग मीटर में फैली होगी, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा.
  4. भवन का डिजाइन त्रिकोणीय होगा, जिसका नजारा आसमान से देखने पर तीन रंगो की किरणों वाला होगा.
  5. लोकसभा की नई इमारत में सदन के अंदर 900 सीटें होंगी. सीटों को भविष्य को ध्यान में रखकर अधिक बनाने की योजना है. ताकि आने वाले समय लोकसभा में सीटें बढ़ती हैं तो दिक्कत न हो.
  6. नए सदन में दो-दो सांसदों के लिए एक सीट होगी, जिसकी लंबाई 120 सेंटीमीटर होगी. राज्यसभा की नई इमारत में 400 सीटें होंगी.
  7. नए संसद भवन की ऊंचाई मौजूदा संसद भवन जितनी ही होगी. नई बिल्डिंग में भी 3 फ्लोर होंगे जिसमें से एक ग्राउंड फ्लोर जबकि 2 मंजिल उसके ऊपर होंगे.
  8. नए संसद भवन में एक कांस्टीट्यूशन हॉल भी होगा, जो भारत की लोकतांत्रिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा. इसके अलावा संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समितियों के लिए कमरे, खान-पान के लिए स्थान और वाहन पार्किंग की जगह भी होगी.
  9. मौजूदा श्रमशक्ति भवन के स्थान पर हर सांसद के लिए 40 वर्ग मीटर का कार्यालय उपलब्ध कराया जाएगा. यह कार्यालय भूमिगत रास्ते से नए संसद भवन से जुड़ा होगा.
  10. नए संसद का निर्माण टाटा कंपनी करेगी. संसद भवन की नई इमारत बनाने के लिए टाटा कंपनी ने छह कंपनियों को पछाड़ते हुए इसका ठेका 61.9 करोड़ रुपये में हासिल किया है. नए संसद भवन का डिजाइन करने वाले विमल पटेल गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं. पटेल ही सेंट्रल विस्टा की रीडिजाइनिंग भी कर रहे हैं.
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!