छत्तीसगढ़रायगढ़

नवीन थाना केडार व थाना चक्रधरनगर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न


रायगढ़ । राज्य शासन द्वारा जनकल्याण को सुविधा मुहैया कराने एवं अपराधों पर नियंत्रण के लिए अधिसूचना दिनांक 21.11.2019 के माध्यम से सारंगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम केडार में नए थाना खोलने की स्वीकृति एवं वित्तीय वर्ष 2016-17 में थाना चक्रधरनगर के लिये नवीन थाना भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

राज्य शासन द्वारा थाना चक्रधरनगर के लिये नवीन थाना भवन निर्माण हेतु 50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद छ0ग0 पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 45,70,000 रूपये की लागत से सर्वसुविधा युक्त थाना भवन का निर्माण कार्य पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में कराया गया है । वहीं ग्राम केडार के मंडी भवन में आज से थाना केडार का कार्य प्रारंभ किया जावेगा ।

कोरोना काल में नवीन थाना केडार का शुभारंभ एवं नव निर्मित थाना भवन चक्रधरनगर का लोकार्पण कार्यक्रम वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये माननीय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ऑनलाइन किया गया है ।

ऑनलाइन कार्यक्रम में माननीय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी बताये कि प्रदेश में पुलिस विभाग कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने में अच्छा कार्य कर रही है । कुछ जिलों का दौरा कार्यक्रम शेष है, कोरोना को देखते हुये रायगढ़ का दौरा आगे बढाया हूं । मैं सभी जिलों की पुलिस से यही चाहूंगा कि जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर और प्रभावी रूप से कार्यवाही की जावे । इतना कहकर कार्यक्रम से जुड़े आईजी काबरा जी, रायगढ़ व सारंगढ़ विधायक तथा एसपी रायगढ़ को कार्यक्रम में संबोधन हेतु आमंत्रित किए व रायगढ़वासियों तथा रायगढ़ पुलिस को नवीन थानों के लिए शुभकामनाएं दिए ।

आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा जी कार्यक्रम में बोले कि मैं पूर्व में रायगढ़ एसपी रह चुका हूं । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्र आते हैं। चक्रधरनगर थाना हेतु काफी दिनों से नवीन थाना भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसकी राज्य शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है । इसके लिए आभार व्यक्त किये व सारंगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत बनाए गए नवीन थाना केडार के शुभारंभ होने से क्षेत्रवासियों को लाभ के साथ अपराध नियंत्रण में भी कारगर साबित होगा बताए ।

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक द्वारा रायगढ़ एसपी व रायगढ़ पुलिस के कार्यों की प्रशंसा कर गृहमंत्री जी को बताएं कि रायगढ़ पुलिस “संवेदना एवं एक रक्षा सूत्र मास्क का ”कार्यक्रम के जरिए क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य की है ।

सारंगढ़ विधायिका श्रीमती उत्तरी जांगड़े द्वारा थाना केडार के खुलने से क्षेत्र के लोगों को 35-40 किलोमीटर दूर सारंगढ़ थाना रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं जाना पड़ेगा । यहां थाना खोलने के लिए राज्य शासन व जिला पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित की । साथ ही उन्होंने थाना केडार हेतु नवीन थाना भवन की मांग गृहमंत्री जी से की जिस पर गृहमंत्री जी द्वारा संबंधित मद से शीघ्र राशि आबंटित किया जावेगा बताये ।

एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में माननीय डीजीपी महोदय, आईजीपी महोदय के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस द्वारा अच्छा कार्य किया जाना व आगे भी उनके मार्गदर्शन में अच्छा कार्य करना बताएं । नवीन थाना भवन चक्रधरनगर एवं थाना केडार की आवश्यकता को राज्य शासन द्वारा पूर्ण किए जाने पर रायगढ़ पुलिस की ओर से राज्य शासन का आभार प्रकट किए ।

नवीन थाना भवन चक्रधरनगर के कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, पुलिस अधीक्षक रायगढ़  संतोष कुमार सिंह,  पुष्कर शर्मा (प्रशिक्षु आईपीएस) तथा जिले के सम्माननीय जन प्रतिनिधी, मीडिया साथी व शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे । जिले में कोविड के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में सीमित लोगो की ही उपस्थिति थी ।

नवीन थाना केडार के शुभारंभ के अवसर पर सारंगढ़ विधायिका श्रीमती उत्तरी जांगडे, एडिशनल एस.पी. अभिषेक वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  पुरुषोत्तम साहू, जनपद उपाध्यक्ष  गणपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष  राकेश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता  परमानंद पटेल, ओबीसी सेल कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता विनोद भारद्वाज, जनपद सदस्य उसतराम सिदार, ग्राम केडार सरपंच हितेश कुशल, एसडीओपी सारंगढ़, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, थाना सारंगढ़, कोसीर, केडार के प्रभारी व स्टाफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

थाना केडार का कार्य संचालन मंडी भवन में किया जावेगा, थाना भवन में प्रवेश के पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । थाना केदार अंतर्गत 30 ग्राम आएंगे जिनमें सबसे दूरी पर ग्राम सोड़का (13 किलोमीटर) है । थाना केडार जिला महासमुंद एवं जिला बलौदा बाजार की सीमाओं उसे लगता है जिससे अवैध मादक एवं खनिज की तस्करी की घटनाओं को रोकने में अंकुश लगेगा । वहीं सारंगढ़ थाना रिपोर्ट, शिकायत करने जाने वालों को भी राहत मिलेगी । थाना केडार में रिपोर्ट लिखाने आये लोगों में विशेष कर महिलाओं के लिये अलग महिला डेस्क की व्यवस्था है, आगंतुकों के लिये अथिति कुटीर बनाया गया है । थाना केडार हेतु स्थल चयन प्रक्रियाधीन है । नवीन थाना केडार के लिए अभी एक उपनिरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक व सात आरक्षक का बल दिया गया है । एसपी संतोष कुमार सिंह बताएं कि आगे आवश्यकताओं को देखते हुए और भी बल एवं संसाधन उपलब्ध कराया जावेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!