जशपुर। जशपुर के पत्थलगांव रेंज परीक्षेत्र में 12 हाथियों का दल खेतों से बहार निकलकर गावं में भारी उत्पात मचा रहे हैं। कछार गांव में बने हुए एक गहरे कुएं में एक नर हाथी जा गिरा था। नर हाथी खुद को बार-बार कुएं में से निकालने की लगातार कोशिशों में जुटा रहा था। वह बार बार को खुद को ऊपर लाने की मशक्कत कर रहा था। लेकिन वह अपने इस प्रयास में असफल नजर आया। नर हाथी को कुएं में फंसा देख उसे देखने के लिए ग्रामवासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग नर हाथी के कुएं में फसे होने की हालत को अपने कैमरों में कैद करते हुए दिखाए दे रहे थे। हालांकि गांव में 12 हाथियों के दल को देखकर गांव के निवासी भयभीत थे। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने कुएं में नर हाथी फंसे होने की सूचना वन विभाग को पहुंचाई।
जेसीबी मशीन से किया हाथी का रेस्क्यू
जशपुर पत्थलगांव रेंज के कछार गांव में बस्ती के पास आये 12 हाथियों के दल को खदेड़ने के दौरान नर हाथी कुएं में गिरा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने हाथी को रेस्क्यू करना शुरू किया। काफी प्रयास करने के बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता ली। जेसीबी की सहायता से कुएं को खोद कर वन विभाग की टीम ने कुएं से हाथी को बाहर निकाला। इस दौरान हाथी ने कुएं से बाहर आते ही उत्पात मचा दिया। हाथी ने एक ग्रामीण को सूढ़ से पटक कर घायल कर दिया जिसके तुरंत बाद पीड़ीत को अस्पताल में ले जाया गया। हाथी को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
जशपुर पत्थलगांव रेंज के कछार गांव में बस्ती के पास आये 12 हाथियों के दल को खदेड़ने के दौरान नर हाथी कुएं में गिरा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने हाथी को रेस्क्यू करना शुरू किया। काफी प्रयास करने के बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता ली। जेसीबी की सहायता से कुएं को खोद कर वन विभाग की टीम ने कुएं से हाथी को बाहर निकाला। इस दौरान हाथी ने कुएं से बाहर आते ही उत्पात मचा दिया। हाथी ने एक ग्रामीण को सूढ़ से पटक कर घायल कर दिया जिसके तुरंत बाद पीड़ीत को अस्पताल में ले जाया गया। हाथी को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।