
केलो नदी में मिली युवक की लाश, जाँच पड़ताल में जुटा जुटमिल पुलिस
मिली जानकारी अनुसार आज 6 जून को जुटमिल थाना चौकी अन्तर्गत ग्राम नेतनागर के केलो नदी के तट पर नहाने गए ग्रामीणों ने एक युवक की लाश देखी। देखते ही देखते बात दावानल की तरह क्षेत्र में फैल गया ग्रामीणों की सूचना पर घटनाक्रम स्थल पहुंच काफ़ी प्रयास करने के पश्चात युवक की पहचान

गोविदा मिर्धा उम्र 30 पिता पूरनचंद मिर्धा के रुप में की गई।
युवक के शव का पंचनामा गवाहों समक्ष कर, पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। वही घटना की सूक्ष्म जांच की जा रहा है आखिर किन परिस्थितियों पर मृत्यु हुआ ।

वही चौकी प्रभारी अमित शुक्ला कहें कि डाक्टर द्वारा शव परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृत्यु का वजह ….




