खरसिया में पदोन्नत प्रधान पाठकों द्वारा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम
रायगढ़ ।शासन की मंशा और दिशा निर्देशों के अनुरूप हमने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आप लोगों को प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नति दिया गया है प्रधान पाठक स्कूली शिक्षा के आधार स्तंभ होते हैं आप अपने दायित्व का निर्वहन भली-भांति करें अपने कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें ।
नई शिक्षा नीति में भी एक अच्छे इंसान का निर्माण करने जैसे विषय पर जोर दिया गया है यह कार्य शिक्षकों से ही संभव है । उक्त बातें जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला ने खरसिया में आयोजित पदोन्नत प्राथमिक विद्यालय प्रधान पाठकों के आभार सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर 18 दिसम्बर को खरसिया स्थित लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत हुए शिक्षकों द्वारा आभार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के मुख्या जिला शिक्षा अधिकारी बी. बाखला विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने इस अवसर पर सभी पदोन्नत हुए प्रधान पाठकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई भी दी एवं आश्वस्त किया कि नियमानुसार शिक्षकों की जो भी मांगे और अपेक्षाएं हैं उसको समय पर निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा परंतु शिक्षक अपने परिश्रम से हमारे स्कूली बच्चों का भविष्य समर्पित ढंग से संवारें । विभिन्न शिक्षक संगठनों से जिला संचालक भोजराम पटेल शालेय शिक्षक संघ, नेतराम साहू छग टिचर्स एसोशियेशन, राजकमल पटेल संयुक्त शिक्षक संघ, सी.पी. डनसेना सहा.शिक्षक फेडरेशन बीआरसी खरसिया प्रदीप साहू डोलामणि मालाकार (सारंगढ जिला संचालक) की विशिष्ट उपस्थिति रही ।सभी संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों ने पदोन्नति प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी के विशेष सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपना अपना उद्बोधन दिया तथा सभी पदोन्नत हुए शिक्षकों को अपनी हार्दिक शुभकामना दी ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी एवं छत्तीसगढ़ के महान संत गुरु घासीदास बाबा के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक एवं खरसिया ब्लॉक के शिक्षक नेता सच्चिदानंद पटेल ने स्वागत उद्बोधन के साथ प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया और इस दौर के लंबे संघर्ष की बातें बताते हुए विशेष रुप से सहयोग करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को हृदय से धन्यवाद दिया । शिक्षक साथियों के इस विशेष आयोजन में अनुज प्रधान ,पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, गुरुदेव राठौर,अशोक राठौर, मानसिंग, शोभेद्र पटेल, दीनबंधु जायसवाल, सौरभ पटेल, पंचराम, अशोक राठौर, नोहर साय गभेल,महेश्वर राठौर, टंकेश्वर प्रसाद मिश्रा, नारायण प्रसाद पटेल, ठंडाराम कुम्हार, मनहरण लाल भारद्वाज, रामकुमार यादव, ठंडाराम सिदार, मनोज कुमार डनसेना ओमप्रकाश गभेल, खगेश्वर पटेल, इंद्रदेव सिदार, घनश्याम पटेल,भुनेश्वरी मंथन,सरस्वती साहू,त्रिवेणी साहू,दयन्ति,सुमित्रा भारती, गार्गी राठौर,नोहर सिदार नंदिनी जायसवाल, अर्चना राठौर, त्रिवेणी मैडम प्रेमशंकर पटेल, मदन पटेल दिलेश्वर महेंद्र राठौर राधेश्याम चौहान गजानंद पटेल राजेन्द्र जैसवाल, वीरेंद्र जैसवाल,बरमकेला से देवम पटेल वेदराम पटेल एवं रायगढ से नोहर सिंह सिदार सहित सैकड़ों प्रधान पाठकों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
अतिथियों का साल श्रीफल से किया गया सम्मान...
खरसिया विकासखंड के पदोन्नत प्रधान पाठकों की ओर से समस्त अतिथियों का साल श्रीफल एवं विशेष गुलदस्ता के साथ सम्मान करते हुए उनके उदार सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. बाखला ने शिक्षकों को अधिक मेहनत कर बेहतर परिणाम देने का आह्वान किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी ।